क्या वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया डरी हुई थी?

Click to start listening
क्या वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया डरी हुई थी?

सारांश

क्या टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में दबाव में थी? ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने इस पर अपनी राय शेयर की है। जानिए क्या कहा उन्होंने।

Key Takeaways

  • टीम इंडिया को दबाव में बेहतर प्रदर्शन करने की आवश्यकता है।
  • आरोन फिंच का मानना है कि खुलकर खेलना महत्वपूर्ण है।
  • सेमीफाइनल में फोकस का अभाव देखा गया।
  • इंग्लैंड ने कुशलता से मैच जीत लिया।
  • बदलाव हमेशा बुरी चीज नहीं होती

नई दिल्ली, 26 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि टीम इंडिया उस मैच में इतनी डरी हुई थी कि उन्होंने खुलकर खेलना ही भूल गई।

फिंच ने जियोस्टार पर 'राइज ऑफ चैंपियंस' सीरीज के दूसरे एपिसोड में कहा, "भारत उस सेमीफाइनल को हारने से इतना डरा हुआ था कि उन्होंने खुद को खुलकर खेलने नहीं दिया। जब आप टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं तो आप निराश होते हैं, लेकिन जब सब कुछ शांत हो जाता है, तो आप योजना बनाते हैं। आप चीजों को सही जगह पर रखते हैं, छोटे-छोटे टारगेट सेट करते हैं, और इस बात पर सहमत होते हैं कि आपको हर स्टेज पर कहां होना चाहिए। फिर आप बस आगे बढ़ते हुए उन्हें पूरा करते जाते हैं।"

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन उस सेमीफाइनल में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे थे। उन्होंने उस अहम मुकाबले के दौरान भारत के दृष्टिकोण में आए बदलाव को लेकर कहा, "जब भी भारत वर्ल्ड कप में आता है, तो उसे जीतने की उम्मीद हमेशा रहती है। भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल को एक शानदार मैच के तौर पर देखा जा रहा था।"

उन्होंने कहा, "भारत की बैटिंग के लगभग 10 ओवर बाद जो हुआ, मुझे याद है कि मैंने कमेंट्री बॉक्स में सुनील गावस्कर की ओर मुड़कर पूछा था कि यह बहादुरी, यह हिम्मत, यह निडर खेलने का स्टाइल जिसके साथ भारत ने हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में टूर्नामेंट में खेला था, वह कहां चला गया?"

फिंच ने टीम की गतिशीलता में नए नजरिए के महत्व पर भी जोर देते हुए कहा, "बदलाव हमेशा बुरी चीज नहीं होती। कई बार सिर्फ एक नई आवाज, चाहे वह कप्तान हो या कोच, बाकी ग्रुप के लिए सच में फायदेमंद हो सकती है।"

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने फाइनल में हार का कारण टीम की एकाग्रता पर पड़ने वाले मानसिक दबाव को बताया। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह एक बड़ा फाइनल खेलने का दबाव था। जीतने की उम्मीद ने टीम को फोकस बदला। उन्हें भटका दिया, और इसीलिए हम उस मैच में पीछे रह गए।"

10 नवंबर 2022 को एडिलेड में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए। इस पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 27 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने 50 रन की पारी खेली। इनके अलावा, हार्दिक पंड्या ने 33 गेंदों में 63 रन जुटाए।

इसके जवाब में इंग्लैंड ने महज 16 ओवरों में बगैर कोई विकेट गंवाए मुकाबला अपने नाम कर लिया। कप्तान जोस बटलर ने 49 गेंदों में 3 छक्कों और 9 चौकों के साथ 80 रन की पारी खेली, जबकि एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदों में 86 रन जुटाए। उनकी इस पारी में 7 छक्के और 4 चौके शामिल थे।

Point of View

यह स्पष्ट है कि भारतीय क्रिकेट टीम को ऐसे महत्वपूर्ण मैचों में मानसिक दबाव का सामना करना पड़ता है। हालांकि, हमें यह भी समझना चाहिए कि खेल का परिणाम केवल एक दिन की मेहनत पर निर्भर नहीं करता। टीम को अपने दृष्टिकोण में बदलाव लाने की आवश्यकता है।
NationPress
26/12/2025

Frequently Asked Questions

भारत को सेमीफाइनल में क्यों हार मिली?
भारत को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार मिली क्योंकि टीम ने दबाव में बेहतर प्रदर्शन नहीं किया।
आरोन फिंच ने क्या कहा?
आरोन फिंच ने कहा कि टीम इंडिया उस मैच में इतनी डरी हुई थी कि खुलकर खेलना भूल गई।
इंग्लैंड ने कितने ओवरों में मैच जीत लिया?
इंग्लैंड ने महज 16 ओवरों में बगैर कोई विकेट गंवाए मैच जीत लिया।
भारत ने कितने रन बनाए?
भारत ने 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए।
क्या हरभजन सिंह ने हार का कारण बताया?
हाँ, हरभजन सिंह ने मानसिक दबाव को हार का कारण बताया।
Nation Press