क्या मेजर लीग क्रिकेट का चौथा सीजन अगले साल जून-जुलाई में खेला जाएगा?

सारांश
Key Takeaways
- मेजर लीग क्रिकेट का चौथा सीजन 18 जून से शुरू होगा।
- इस सीजन में छह टीमें होंगी।
- कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे।
- अमेरिका में क्रिकेट की बढ़ती मांग को देखते हुए यह टूर्नामेंट महत्वपूर्ण है।
- 2030 तक 10 अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियमों का निर्माण किया जाएगा।
नई दिल्ली, 10 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) का चौथा सीजन अगले साल 18 जून से 18 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा। इस नए सीजन में छह टीमों के बीच कुल 34 मुकाबले खेले जाने की योजना है।
मेजर लीग क्रिकेट के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा, "सीजन 3 ने यह साबित किया है कि अमेरिका में उच्च स्तर के क्रिकेट की मांग तेजी से बढ़ रही है। एमएलसी को अमेरिका और दुनियाभर से नए फैंस, फॉलोअर्स और दर्शक मिल रहे हैं। हम अमेरिका में क्रिकेट के विकास और नए-पुराने व्यावसायिक साझेदारों के साथ संबंधों को मजबूत करने के अपने लक्ष्य को पूरा कर रहे हैं।"
मेजर लीग क्रिकेट के मालिक अमेरिकन क्रिकेट एंटरप्राइजेज (एसीई) का उद्देश्य है कि 2030 तक 10 अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियमों का निर्माण किया जाए, जिसके लिए 150 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का निवेश हो चुका है।
ग्रेव ने आगे कहा, "अगला चरण और अधिक इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश का है। एसीई के निरंतर समर्थन के साथ, हमारा लक्ष्य 2030 तक 10 अंतरराष्ट्रीय मानकों वाले स्थलों को तैयार करना है ताकि अधिक फैंस को विश्वस्तरीय क्रिकेट देखने का अवसर मिले और अमेरिकी खिलाड़ियों को बेहतर माहौल में विकसित होने का मौका मिले। हमें अगले साल और भी अधिक मुकाबलों और उच्च स्तर के क्रिकेट की उम्मीद है। एमएलसी सीजन 4 की शुरुआत 18 जून से होगी।
इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली छह टीमों में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स, एमआई न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स, सिएटल ऑर्कास, टेक्सास सुपर किंग्स और वाशिंगटन फ्रीडम शामिल हैं।
एमएलसी 2027 सीजन तक दो और टीमों को जोड़ने की योजना बना रहा है। इसके साथ ही कनाडा में स्थानांतरण पर भी विचार किया जा रहा है।
मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) की शुरुआत 2023 में हुई थी। पहला सीजन एमआई न्यूयॉर्क ने जीता, उसके बाद अगले सीजन को वाशिंगटन फ्रीडम ने अपने नाम किया। 2025 में एमआई न्यूयॉर्क दूसरी बार विजेता बनी।