क्या जिम्बाब्वे के खिलाफ न्यूजीलैंड ने पहले दिन अपनी पकड़ मजबूत की?

सारांश
Key Takeaways
- मैट हैनरी ने 39 रन देकर 6 विकेट लिए।
- नाथन स्मिथ ने 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
- न्यूजीलैंड ने 92 रन बिना विकेट खोए बनाए।
- जिम्बाब्वे की टीम 149 रन पर ऑलआउट हुई।
- दोनों टीमें बुलावायो में मुकाबले कर रही हैं।
नई दिल्ली, 31 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी शानदार स्थिति बना ली। कीवी टीम के मैट हैनरी और नाथन स्मिथ ने मिलकर पूरी मेज़बान टीम को पहली पारी में 149 रन पर समेट दिया। इसके बाद न्यूजीलैंड ने पहले दिन की समाप्ति तक शानदार बल्लेबाजी करते हुए 92 रन बना लिए हैं।
क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन यह निर्णय मेज़बान टीम के लिए भारी पड़ गया।
जिम्बाब्वे की टीम पहले ही 10 रन पर ब्रायन बेनेट (6) का विकेट खो चुकी थी। इसके बाद विकेटों का पतझड़ लग गया। 69 रन पर टीम के 5 विकेट गिर चुके थे। बेन करेन 13, सीन विलियम्स 2, निक वेल्च 27 और सिकंदर रजा 2 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे।
यहां से कप्तान क्रेग इर्विन ने तफादजवा सिगा के साथ छठे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की। इर्विन 68 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए, जबकि तफादजवा ने 78 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन जोड़कर टीम को 149 रन पर पहुँचाया।
मैट हैनरी ने 15.3 ओवर में 39 रन देकर 6 विकेट लिए, जबकि नाथन स्मिथ ने 14 ओवर में केवल 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने पहले दिन की समाप्ति तक 26 ओवर खेले, जिसमें उन्होंने बगैर कोई विकेट गंवाए 92 रन बना लिए।
विल यंग ने 69 गेंदों में 4 चौकों के साथ 41 रन बनाए, जबकि डेवोन कॉन्वे ने 87 गेंदों में 8 चौकों के साथ 51 रन अपने खाते में जोड़े। न्यूजीलैंड इस समय जिम्बाब्वे से केवल 57 रन पीछे है।
न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है। यह सीरीज बुलावायो में खेली जा रही है।