क्या पंकज आडवाणी ने सातवीं बार वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब जीता?
सारांश
Key Takeaways
- पंकज आडवाणी ने 2012 में 29 अक्टूबर को सातवीं बार वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप जीती।
- वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का फाइनल लगभग 5 घंटे चला।
- पंकज आडवाणी का जन्म 24 जुलाई 1985 को पुणे में हुआ था।
- उन्होंने बिलियर्ड्स और स्नूकर दोनों में विश्व चैंपियन का खिताब जीता है।
- आडवाणी को कई राष्ट्रीय और राज्य स्तर के पुरस्कार मिल चुके हैं।
नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। भारत में बिलियर्ड्स और स्नूकर के विषय में पंकज आडवाणी का नाम लिए बिना चर्चा अधूरी है। आडवाणी ने दोनों खेलों में वैश्विक स्तर पर अद्भुत सफलता हासिल कर देश का मान बढ़ाया है। 2002 से सीनियर वर्ग में सक्रिय आडवाणी ने 2012 में 29 अक्टूबर को सातवीं बार वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब जीता था। फाइनल में पंकज ने इंग्लैंड के माइक रसेल को हराया।
2012 में वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लगभग 5 घंटे तक चला। एक ओर पंकज थे, दूसरी ओर गत चैंपियन माइक रसेल। दोनों ने अपने हाथ से खिताब नहीं जाने देने का हर संभव प्रयास किया। लेकिन, अंततः पंकज ने बाजी मारी और स्थानीय रसेल को 12161895 से हराकर अपना सातवां वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब जीता।
बिलियर्ड्स और स्नूकर में भारत का सबसे बड़ा चेहरा पंकज आडवाणी का जन्म 24 जुलाई 1985 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था। उन्होंने 10 साल11 साल2000 में उन्होंने पहली बार जूनियर बिलियर्ड्स चैंपियनशिप जीती। 17 सालसीनियर स्नूकर चैंपियनशिप जीता और सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बने। इस खिताब के बाद आडवाणी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 2003 में पंकज ने विश्व स्नूकर चैंपियनशिप और 2005 में विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप जीती।
आडवाणी भारत के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने स्नूकर और बिलियर्ड्स में विश्व चैंपियन का खिताब जीता है। उन्होंने 18 बार विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप और 8 बार स्नूकर चैंपियनशिप जीती है।
बिलियर्ड्स और स्नूकर में शानदार प्रदर्शन के लिए पंकज आडवाणी को भारत सरकार ने 2004 में अर्जुन पुरस्कार, 2005-06 में खेल रत्न, 2009 में पद्मश्री, और 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया। कर्नाटक सरकार ने 2007 में उन्हें राज्य के सबसे बड़े खेल सम्मान, एकलव्य सम्मान, से नवाजा था। 40 सालस्नूकर और बिलियर्ड्स में देश का नाम रौशन कर रहे हैं।