क्या पीकेएल 2025 में दिल्ली लेग से पहले कप्तानों ने ठोकी ताल और फैंस से रोमांचक मुकाबलों का वादा किया?

सारांश
Key Takeaways
- दिल्ली लेग का आगाज 14 अक्टूबर से होगा।
- कप्तानों ने अपनी तैयारियों का ऐलान किया है।
- टीमों के बीच रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद है।
- हर मैच एक नया चैलेंज होगा।
- फैंस का समर्थन टीमें मजबूत बनाएगा।
नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2025 का दिल्ली लेग इस शनिवार से शुरू होने जा रहा है। त्यागराज इंडोर स्टेडियम में खेलने से पहले जयपुर पिंक पैंथर्स, बेंगलुरु बुल्स, तमिल थलाइवाज और पुणेरी पल्टन के कप्तानों ने अपनी तैयारी का ऐलान किया है।
इस चरण के पहले दिन बेंगलुरु बुल्स का सामना जयपुर पिंक पैंथर्स से होगा, वहीं तमिल थलाइवाज अपनी ताकतवर टीम पुणेरी पल्टन को चुनौती देगी।
जयपुर पिंक पैंथर्स ने 6 अक्टूबर को दबंग दिल्ली केसी के खिलाफ एक कड़ा मुकाबला खेला था, जिसमें उन्हें 26-29 से हार का सामना करना पड़ा। जयपुर के कप्तान नितिन रावल ने कहा, "पिछला मैच बहुत ही करीबी रहा। हम इस लेग में अपना शत प्रतिशत देने का प्रयास करेंगे। हर मैच एक नया मौका हो सकता है। हम हार को भुलाकर बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ जीत की कोशिश करेंगे। दोनों टीमें मजबूत हैं और हमें फैंस से भी बढ़िया समर्थन मिलेगा।"
11 अक्टूबर को जयपुर पिंक पैंथर्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच इस सीजन का 77वां मैच होना है। बुल्स के कप्तान योगेश दहिया ने कहा, "हमारा अगला मैच बहुत चुनौतीपूर्ण होने वाला है। हम फैंस को एक बेहतरीन अनुभव देने का प्रयास करेंगे।"
तमिल थलाइवाज के कप्तान अर्जुन देशवाल ने कहा, "यह चरण हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। पिछले मैच में मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हूं। हम पुणेरी पल्टन के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाना चाहते हैं।"
पुणेरी पल्टन प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है और उसके कप्तान असलम ने कहा, "हमारी टीम में सभी खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं। इस सीजन हमारे युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। हर मुकाबला हमारे लिए एक नया चुनौती है।"