क्या वनडे डेब्यू के बाद प्रेनेलन सुब्रायन मुश्किल में हैं?

सारांश
Key Takeaways
- प्रेनेलन सुब्रायन का वनडे डेब्यू सफल रहा, लेकिन गेंदबाजी एक्शन पर संदेह।
- साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे 98 रन से जीता।
- अगला वनडे 22 अगस्त को मैके में होगा।
नई दिल्ली, 20 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। दक्षिण अफ्रीका के ऑफ स्पिनर प्रेनेलन सुब्रायन को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण रिपोर्ट किया गया है। उन्होंने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में अपनी पहली मैच खेला था। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बताया कि केर्न्स में मैच अधिकारियों की रिपोर्ट में सुब्रायन के गेंदबाजी एक्शन की वैधता पर चिंता व्यक्त की गई है।
आईसीसी ने कहा, "सुब्रायन के गेंदबाजी एक्शन की वैधता का पता लगाने के लिए आईसीसी की ओर से मान्यता प्राप्त परीक्षण केंद्र में उनके गेंदबाजी एक्शन का स्वतंत्र मूल्यांकन किया जाएगा।"
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को केर्न्स में पहला वनडे मैच खेला गया, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 98 रन से जीत दर्ज की और तीन वनडे मुकाबलों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है।
सुब्रायन ने इस मैच में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 33 रन देकर ट्रेविस हेड (27) का महत्वपूर्ण विकेट लिया। यह उनके वनडे करियर का एकमात्र विकेट है। सुब्रायन ने साउथ अफ्रीका की ओर से एक टेस्ट और एक वनडे मैच खेला है।
मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम ने निर्धारित ओवरों में आठ विकेट खोकर 296 रन बनाए।
एडन मार्करम ने रयान रिकेल्टन के साथ 16.5 ओवरों में 92 रन की साझेदारी की। रिकेल्टन 43 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मार्करम ने 81 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 82 रन बनाकर टीम को 131 के स्कोर तक पहुंचाया।
मार्करम के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान टेंबा बावुमा ने मैथ्यू ब्रीट्जके के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की।
ब्रीट्जके 56 गेंदों में एक छक्के और सात चौकों की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए, जबकि बावुमा ने 74 गेंदों में 65 रन बनाये। इसके अलावा वियान मुल्डर ने 26 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए।
विपक्षी टीम की ओर से ट्रेविस हेड ने चार विकेट झटके, जबकि बेन ड्वारशुइस ने दो विकेट हासिल किए।
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 40.5 ओवरों में महज 198 रन पर सिमट गई। ट्रेविस हेड और कप्तान मिचेल मार्श ने 7.1 ओवरों में 60 रन की साझेदारी की, लेकिन सुब्रायन ने जैसे ही ट्रेविस हेड (27) का विकेट लिया, ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गई।
मिचेल मार्श 96 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 88 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। साउथ अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने पांच विकेट लिए। अब दोनों देशों के बीच 22 अगस्त को मैके में दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा।