क्या प्रो रेसलिंग लीग की नीलामी 3 जनवरी को होगी?
सारांश
Key Takeaways
- प्रो रेसलिंग लीग की नीलामी 3 जनवरी को होगी।
- लीग में 6 टीमें भाग लेंगी।
- 15 जनवरी से 1 फरवरी, 2026 तक आयोजन होगा।
- 300 से ज्यादा पहलवान नीलामी में शामिल होंगे।
- अंतरराष्ट्रीय पहलवानों की भागीदारी से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।
नई दिल्ली, 31 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। प्रो रेसलिंग लीग के आगामी सीजन की नीलामी 3 जनवरी को आयोजित की जाएगी। आयोजकों ने इस बात की जानकारी दी है। लीग ने प्रो रेसलिंग लीग 2026 में भाग लेने वाली 6 टीमों के नामों का भी खुलासा किया है।
प्रो रेसलिंग लीग 2026 का आयोजन 15 जनवरी से 1 फरवरी, 2026 तक होगा। इस लीग में भारत के प्रमुख पहलवानों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पहलवानों की भी भागीदारी की उम्मीद है, जो इसे और भी रोमांचक बनाएगी।
आगामी सीजन में हरियाणा थंडर्स, टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल, पंजाब रॉयल्स, महाराष्ट्र केसरी, दिल्ली दंगल वॉरियर्स और यूपी डॉमिनेटर्स के नाम से छह टीमें हिस्सा लेंगी। ये सभी टीमें भारत के कुछ प्रमुख कुश्ती क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करती हैं और प्रो रेसलिंग लीग की राष्ट्रीय पहचान को मजबूत करती हैं।
शनिवार को होने वाली नीलामी से पहले 20 से अधिक देशों के 300 से ज्यादा पेशेवर पहलवानों की सूची तैयार की गई है। इसमें ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप मेडलिस्ट के साथ-साथ भारतीय पुरुष और महिला रेसलर का एक मजबूत समूह शामिल है, जो लीग की अंतरराष्ट्रीय पहुंच और प्रतिस्पर्धा की गहराई को दर्शाता है।
प्रो रेसलिंग लीग के सीईओ, अखिल गुप्ता ने कहा, "प्रो रेसलिंग लीग 2026, लीग के विकास के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण चरण है। अब जब टीमें निर्धारित हो गई हैं और खिलाड़ी नीलामी की प्रक्रिया में शामिल होने वाले हैं, तो हम एक प्रतिस्पर्धी और एथलीट-केंद्रित सीजन की नींव रख रहे हैं।"
प्रो रेसलिंग लीग की शुरुआत भारतीय और अंतरराष्ट्रीय पहलवानों के लिए एक अवसर है, जहां वे अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए वैश्विक स्तर पर पहचान बना सकते हैं।