क्या राशिद खान अंतरराष्ट्रीय लीग टी20 में एमआई एमिरेट्स के लिए खेलेंगे?

Click to start listening
क्या राशिद खान अंतरराष्ट्रीय लीग टी20 में एमआई एमिरेट्स के लिए खेलेंगे?

सारांश

अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान अब अंतरराष्ट्रीय लीग टी20 में एमआई एमिरेट्स के लिए खेलेंगे। उनके शामिल होने से टीम को बड़ा फायदा होगा। जानें उनकी क्रिकेट यात्रा और उपलब्धियों के बारे में।

Key Takeaways

  • राशिद खान की एंट्री से एमआई एमिरेट्स को मजबूती मिलेगी।
  • टी20 में उनकी सफलता उन्हें एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनाती है।
  • राशिद ने कई लीगों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
  • उनकी गेंदबाजी शैली और बल्लेबाजी कौशल अद्वितीय हैं।

नई दिल्ली, 5 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। अफगानिस्तान के प्रमुख क्रिकेटर राशिद खान की अंतरराष्ट्रीय लीग टी20 (आईएलटी20) में एंट्री हो चुकी है। राशिद अब एमआई एमिरेट्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।

आईएलटी20 में एमआई एमिरेट्स को उस समय बड़ा झटका लगा जब ऑलराउंडर जॉर्डन थॉम्पसन चोटिल हो गए। थॉम्पसन की जगह टीम में राशिद खान को शामिल किया गया है। राशिद पहले भी एमआई एमिरेट्स के लिए खेल चुके हैं। 2023 में उन्होंने इस टीम के लिए 2 मैचों में 4 विकेट लिए थे। हालांकि वर्तमान सीजन में राशिद केवल 20 दिसंबर तक ही टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे।

राशिद विभिन्न लीगों में एमआई से जुड़े हुए हैं। वह साउथ अफ्रीका20 लीग में एमआई केपटाउन के कप्तान हैं। इस वर्ष की शुरुआत में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ उन्होंने अपना पहला खिताब दिलाया था। वह 2023 और 2024 में मेजर लीग क्रिकेट में एमआई न्यूयॉर्क के लिए भी खेल चुके हैं।

अंतरराष्ट्रीय लीग टी20 का चौथा सीजन 2 दिसंबर 2025 को शुरू हुआ था और 4 जनवरी 2026 तक चलेगा।

राशिद खान टी20 फॉर्मेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन और सफल स्पिनर माने जाते हैं। निचले क्रम में आकर तेज बल्लेबाजी करने की उनकी क्षमता उन्हें और भी खास बनाती है। दुनिया की सभी टी20 लीगों में राशिद खान की मांग हमेशा बनी रहती है।

राशिद खान टी20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 2015 से 2025 के बीच खेले गए 500 मैचों में उन्होंने 681 विकेट लिए हैं। इनमें लीग क्रिकेट के अलावा अफगानिस्तान के लिए खेले गए मैच भी शामिल हैं।

दाएं हाथ के लेग स्पिनर राशिद आईपीएल में भी एक बड़ा नाम हैं। वह लंबे समय तक सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे और 2022 में गुजरात टाइटंस से जुड़े। वह इस टीम के उपकप्तान हैं। 2017 से आईपीएल खेल रहे राशिद ने 136 मैचों में 158 विकेट लिए हैं।

Point of View

NationPress
05/12/2025

Frequently Asked Questions

राशिद खान किस टीम के लिए खेलेंगे?
राशिद खान अंतरराष्ट्रीय लीग टी20 में एमआई एमिरेट्स के लिए खेलेंगे।
राशिद खान की टी20 में उपलब्धियां क्या हैं?
राशिद खान टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिन्होंने 500 मैचों में 681 विकेट लिए हैं।
राशिद खान का आईपीएल करियर कैसा रहा है?
राशिद खान ने आईपीएल में 136 मैचों में 158 विकेट लिए हैं और वह गुजरात टाइटंस के उपकप्तान हैं।
Nation Press