क्या शुभमन गिल को अपने स्पिनर्स पर भरोसा करना चाहिए? : रवि शास्त्री

सारांश
Key Takeaways
- शुभमन गिल को अपने स्पिनरों पर विश्वास करना चाहिए।
- वाशिंगटन सुंदर ने महत्वपूर्ण विकेट लिए।
- इंग्लैंड ने बेहतरीन बल्लेबाजी की।
- सही समय पर गेंदबाजी का निर्णय लेना जरूरी है।
- कप्तान की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।
मैनचेस्टर, २५ जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि कप्तान शुभमन गिल को अपने स्पिनरों पर अधिक विश्वास व्यक्त करना चाहिए था। शास्त्री ने यह टिप्पणी इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के पहले सत्र में गिल द्वारा वाशिंगटन सुंदर को देर से गेंदबाजी में लगाने पर की।
लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में २२ रन देकर ४ विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर सुंदर को ६९वें ओवर में गेंदबाजी सौंपा गया। कप्तान गिल की इस योजना से सभी ने चौंकने का अनुभव किया।
रवि शास्त्री ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा कि गिल को अपने स्पिनरों पर अधिक भरोसा रखना चाहिए। सुंदर ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में चार विकेट चटकाए थे। वह आत्मविश्वास से भरे हैं, इसलिए उन्हें अवसर दीजिए। स्पिनरों को लंबे स्पैल पसंद होते हैं। ऐसे दिनों में आप अपने स्पिनर से अपेक्षा करते हैं कि वह जिम्मेदारी ले और मैदान पर जाकर अपना कर्तव्य निभाए।
सुंदर ने गेंदबाजी मिलने के बाद तीसरे दिन के दूसरे सत्र की शुरुआत में ही पोप और हैरी ब्रूक के महत्वपूर्ण विकेट हासिल कर लिए।
तीसरे दिन के पहले सत्र में इंग्लैंड ने एक भी विकेट नहीं खोया और सत्र के अंत तक उनका स्कोर २ विकेट पर ३३२ रन था। इस पर शास्त्री ने कहा, “इंग्लैंड का सत्र शानदार रहा। उन्होंने अपने कार्य को बेहद पेशेवर तरीके से किया। उन्हें पता था कि उन्हें क्या करना है। उन्हें खेल के पहले आधे घंटे में भारत को विकेट से वंचित रखना था। उन्हें ज्ञात था कि यहां बल्लेबाजी के लिए अनुकूल स्थिति है।”
इस बीच, ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला क्रिकेटर मेल जोन्स ने कहा, "मुझे लगता है कि हमें शुरू से ही पता था कि यह एक शानदार बल्लेबाजी का दिन होगा। जब आपके पास जो रूट जैसा प्रतिभाशाली खिलाड़ी हो, जिसे यह मैदान पसंद है। ओली पोप भी एक बड़ी पारी की तलाश में हैं, तो सब कुछ उनके लिए तय था।"
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने तीसरे दिन खबर लिखे जाने तक दो विकेट खो दिए हैं। इंग्लैंड का स्कोर अभी तक ४ विकेट के नुकसान पर ३८७ रन हो गया है। ओली पोप को वाशिंगटन सुंदर ने ७१ रनों के निजी स्कोर पर आउट किया। वहीं, जो रूट अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं।