क्या सईम अयूब का शर्मनाक रिकॉर्ड भारत के खिलाफ फाइनल में असर डालेगा?

सारांश
Key Takeaways
- सईम अयूब ने 4 बार एशिया कप में 'शून्य' पर आउट होकर एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है।
- उन्होंने 47 टी20 मैचों में से 9 बार 'शून्य' पर आउट हुए हैं।
- पाकिस्तान की टीम को फाइनल में अपनी कमजोरी को दूर करना होगा।
- उमर अकमल का सबसे ज्यादा बार 'शून्य' पर आउट होने का रिकॉर्ड है।
- सईम अयूब ने गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
नई दिल्ली, 26 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला होने वाला है। टीम इंडिया इस संस्करण में पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाते हुए खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। इस बीच, पाकिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज सईम अयूब ने एक 'शर्मनाक रिकॉर्ड' भी अपने नाम कर लिया है।
सईम अयूब टी20 फॉर्मेट में एशिया कप में अब तक 4 बार 'शून्य' पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में मशरफे मुर्तजा, किंचित शाह, कुसल मेंडिस और दासुन शनाका 3-3 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं।
सईम अयूब ने अब तक पाकिस्तान की ओर से 47 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें यह उनका नौवां मौका था जब वह 'शून्य' पर आउट हुए। पाकिस्तान के लिए इस फॉर्मेट में सबसे अधिक बार खाता खोले बिना पवेलियन लौटने का अनचाहा रिकॉर्ड उमर अकमल के नाम है, जिन्होंने 84 मुकाबलों में 10 बार शून्य पर आउट होने का दुख झेला है।
सईम अयूब ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपना खाता तक नहीं खोला। एशिया कप 2025 में यह चौथी बार था जब वे बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
सईम अयूब ने इस टूर्नामेंट में ओमान, भारत और यूएई के खिलाफ लगातार तीन मैचों में बिना खाता खोले खेला। इसका मतलब है कि ग्रुप स्टेज में उन्होंने एक भी रन नहीं बनाया।
भारत के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में सईम ने 21 रन की पारी खेली, जबकि श्रीलंका के खिलाफ वह केवल 2 रन ही बना सके। फैंस को उम्मीद थी कि वह अपनी फॉर्म में सुधार कर पाएंगे, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ फिर से खाता खोले बगैर आउट हो गए।
हालांकि, सईम अयूब बल्ले से अपनी छाप नहीं छोड़ पाए, लेकिन गेंद से उन्होंने 6 मुकाबलों में 17 ओवर फेंकते हुए 102 रन देकर कुल 8 विकेट लिए हैं।