क्या हार्पर ने 12 बाउंड्री के साथ नाबाद 84 रन बनाकर मेलबर्न स्टार्स को जीत दिलाई?

Click to start listening
क्या हार्पर ने 12 बाउंड्री के साथ नाबाद 84 रन बनाकर मेलबर्न स्टार्स को जीत दिलाई?

सारांश

मेलबर्न स्टार्स ने बीबीएल 2025-26 के 30वें मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स को 8 विकेट से हराया। सैम हार्पर की तूफानी पारी ने टीम को जीत दिलाई। जानिए इस मैच के महत्वपूर्ण पल।

Key Takeaways

  • मेलबर्न स्टार्स की शानदार जीत
  • सैम हार्पर का नाबाद 84 रन
  • रेनेगेड्स ने 166 रन बनाये
  • मार्कस स्टोइनिस ने 3 विकेट लिए
  • टीम की स्थिति में सुधार

मेलबर्न, 10 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 के 30वें मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 8 विकेट से पराजित कर शानदार जीत हासिल की। इस जीत के साथ मेलबर्न स्टार्स दूसरे स्थान पर पहुँच गई है।

मेलबर्न स्टार्स ने इस सीज़न में 8 में से 5 मैच जीते हैं, जबकि मेलबर्न रेनेगेड्स केवल 4 मैच जीतकर सातवें स्थान पर है।

डॉकलैंड्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स ने 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए। टीम ने 15 रन पर टिम सेफर्ट (3) का विकेट गंवाया। इसके बाद जोश ब्राउन ने फ्रेजर-मैकगर्क के साथ मिलकर 37 गेंदों में 59 रन की साझेदारी की।

फ्रेजर-मैकगर्क 17 रन बनाकर आउट हुए, फिर मोहम्मद रिजवान ने जोश ब्राउन के साथ तीसरे विकेट के लिए 28 रन जोड़े, जिससे टीम का स्कोर 102 रन तक पहुँच गया। इसी स्कोर पर कैलेब ज्वेल (0) भी पवेलियन लौट गए।

जोश ब्राउन ने हसन खान के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 44 रन जोड़े और टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुँचाया। जोश ब्राउन ने 50 गेंदों में 4 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 80 रन बनाकर आउट हुए, जबकि हसन खान ने 23 रन का योगदान दिया।

विपक्षी टीम की तरफ से कप्तान मार्कस स्टोइनिस ने 3 विकेट लिए, जबकि हारिस रऊफ ने 2 विकेट निकाले।

जवाब में, मेलबर्न स्टार्स ने मात्र 15.5 ओवरों में अपनी जीत सुनिश्चित की। थॉमस रॉजर्स ने सैम हार्पर के साथ 7.3 ओवर में 84 रन की साझेदारी की। रॉजर्स ने 24 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के और 4 चौके शामिल थे। कैंपबेल केल्लावे तीसरे नंबर पर आए और केवल 7 रन बनाए।

इसके बाद सैम हार्पर ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 46 गेंदों में 78 रन की अटूट साझेदारी की, जिससे स्टार्स को आसान जीत मिली। हार्पर ने 51 गेंदों में 4 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 84 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि मैक्सवेल ने 17 गेंदों में 20 रन बनाए। विपक्ष टीम की तरफ से हसन खान ने एकमात्र विकेट लिया।

Point of View

जो उनके प्रदर्शन का प्रमाण है। यह एक महत्वपूर्ण जीत है और टीम के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली है।
NationPress
11/01/2026

Frequently Asked Questions

सैम हार्पर ने कितने रन बनाये?
सैम हार्पर ने 51 गेंदों में 84 रन बनाये।
मेलबर्न स्टार्स की वर्तमान स्थिति क्या है?
मेलबर्न स्टार्स इस समय बीबीएल में दूसरे स्थान पर है।
किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए?
कप्तान मार्कस स्टोइनिस ने 3 विकेट लिए।
रेनेगेड्स का स्कोर क्या था?
मेलबर्न रेनेगेड्स ने 166 रन बनाये।
यह मुकाबला कहाँ खेला गया?
यह मुकाबला डॉकलैंड्स स्टेडियम में खेला गया।
Nation Press