क्या स्कॉटलैंड की महिला खिलाड़ियों ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई?

Click to start listening
क्या स्कॉटलैंड की महिला खिलाड़ियों ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई?

सारांश

स्कॉटलैंड और थाईलैंड की महिला खिलाड़ियों ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में जोरदार उन्नति की है। इस पर लेख में बताया गया है कि कैसे डार्सी कार्टर और अन्य खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है, जिससे उनके देश का नाम रोशन हुआ है। जानें, किस खिलाड़ी ने कौन सा मुकाम हासिल किया।

Key Takeaways

  • डार्सी कार्टर का शानदार प्रदर्शन
  • महिला क्रिकेट में स्कॉटलैंड और थाईलैंड का उभरता हुआ नाम
  • टी20 रैंकिंग में अन्य खिलाड़ियों की उन्नति
  • महिला ऑलराउंडर और गेंदबाजों की नई रैंकिंग

दुबई, २५ नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। आईसीसी विमेंस इमर्जिंग नेशंस ट्रॉफी २०२५ में शानदार प्रदर्शन के बाद स्कॉटलैंड और थाईलैंड की कई महिला खिलाड़ियों ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में उत्कृष्टता हासिल की है।

स्कॉटलैंड की २० वर्षीय ऑलराउंडर डार्सी कार्टर टूर्नामेंट की शुरुआत में बेहतरीन खेल दिखाने वाली खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने यूएई, तंजानिया और युगांडा के खिलाफ अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

विमेंस इमर्जिंग नेशंस ट्रॉफी २०२५ में कार्टर ने तीन बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब जीता। इस दाएं हाथ की खिलाड़ी ने महिला टी20 बल्लेबाजों की सूची में ३५ पायदान की उन्नति करते हुए ३६वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

ऑस्ट्रेलिया की बाएं हाथ की बल्लेबाज बेथ मूनी इस लिस्ट में शीर्ष पर हैं, जबकि वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज दूसरे स्थान पर हैं। भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना तीसरे पायदान पर हैं, जबकि शेफाली वर्मा नौवें पायदान पर स्थित हैं।

बल्लेबाजों की इस सूची में पापुआ न्यू गिनी की अनुभवी पौके सियाका १५ पायदान ऊपर चढ़कर ६५वें स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि नीदरलैंड की दाएं हाथ की बल्लेबाज स्टेरे कालिस ने ८ स्थान ऊपर चढ़कर ७०वां स्थान हासिल किया है।

टी20 फॉर्मेट में महिला ऑलराउंडर खिलाड़ियों की सूची में वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज ने शीर्ष पायदान बनाए रखा है, जबकि कार्टर २६ पायदान ऊपर चढ़कर २७वें स्थान पर पहुंच गई हैं। सियाका ने २८ पायदान की छलांग लगाई है और वह अब ३६वें स्थान पर हैं।

महिला टी20 गेंदबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड शीर्ष पर हैं। इमर्जिंग नेशंस ट्रॉफी इवेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली कुछ गेंदबाजों ने भी रैंकिंग में सुधार किया है।

थाईलैंड की स्पिनर थिपाचा पुथावोंग ६ पायदान ऊपर ३४वें स्थान पर पहुंच गई हैं। सुलेपोर्न लाओमी १३ पायदान ऊपर ४७वें स्थान पर, जबकि सुनीदा चतुरोंगरटाना १४ पायदान ऊपर चढ़कर ६९वें स्थान पर पहुंच गई हैं। स्कॉटलैंड की ओलिविया बेल को ९ स्थान का लाभ मिला है और वह अब ४६वें स्थान पर हैं, जबकि अबताहा मकसूद ९ पायदान ऊपर ५५वें पायदान पर पहुंच गई हैं।

Point of View

बल्कि यह दर्शाता है कि महिला क्रिकेट में भी मजबूत प्रतिभा मौजूद है।
NationPress
25/11/2025

Frequently Asked Questions

आईसीसी टी20 रैंकिंग में कौन सी महिला खिलाड़ी शीर्ष पर है?
ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर हैं।
डार्सी कार्टर ने कितने पायदान की उन्नति की है?
डार्सी कार्टर ने 35 पायदान की उन्नति करते हुए 36वें स्थान पर पहुँच गई हैं।
थाईलैंड की कौन सी गेंदबाज ने रैंकिंग में सुधार किया है?
थाईलैंड की स्पिनर थिपाचा पुथावोंग ने 6 पायदान ऊपर चढ़कर 34वें स्थान पर पहुँच गई हैं।
Nation Press