क्या महिला विश्व कप के बीच 'गोल्डन चांस' से शेफाली वर्मा का कमबैक होगा?

Click to start listening
क्या महिला विश्व कप के बीच 'गोल्डन चांस' से शेफाली वर्मा का कमबैक होगा?

सारांश

महिला विश्व कप 2025 में भारत की शेफाली वर्मा को प्रतिका रावल के चोटिल होने पर वनडे फॉर्मेट में वापस आने का मौका मिला है। क्या यह उनका शानदार कमबैक होगा?

Key Takeaways

  • शेफाली वर्मा का कमबैक भारत के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है।
  • प्रतिका रावल की चोट ने टीम की चुनौतियों को बढ़ा दिया है।
  • महिला क्रिकेट का भविष्य युवा खिलाड़ियों पर निर्भर है।

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। महिला विश्व कप 2025 के बीच भारत की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को वनडे फॉर्मेट में वापसी का दुर्लभ अवसर प्राप्त हुआ है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी से चोटिल प्रतिका रावल के स्थान पर शेफाली को टीम में शामिल करने की अनुमति प्राप्त कर ली है।

शेफाली वर्मा भारतीय टीम में शामिल होने के समय सूरत में थीं। वह मंगलवार को नवी मुंबई में भारत के ट्रेनिंग कैंप से पहले रिपोर्ट करेंगी।

प्रतिका रावल नवी मुंबई में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें शेष टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। ऐसे में बीसीसीआई ने 21 वर्षीय दाएं हाथ की बल्लेबाज शेफाली वर्मा को टीम में शामिल करने का फैसला किया, जिन्होंने पिछली बार 29 अक्टूबर 2024 को भारत की ओर से वनडे मैच खेला था।

भारत की ओर से 29 वनडे मैच खेल चुकीं शेफाली ने 23 की औसत के साथ 644 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं।

हरियाणा की कप्तान लंबे समय तक स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ीदार रही हैं, लेकिन पिछले साल अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के विरुद्ध 3 मुकाबलों की सीरीज के बाद प्रदर्शन में निरंतरता की कमी के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।

शेफाली वर्मा ने हरियाणा के लिए 7 पारियों में 56.83 की औसत और 182.35 के स्ट्राइक रेट से 341 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं।

शेफाली वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र आधिकारिक विश्व कप 2025 अभ्यास मैच के लिए भारत-ए टीम में चुनी गई थीं। उन्होंने इस मुकाबले में 49 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली। टीम ने इस मैच को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 4 विकेट से अपने नाम किया था।

प्रतिका रावल का वर्ल्ड कप से बाहर होना भारत के लिए एक बड़ा झटका है। प्रतिका इस वर्ल्ड कप 7 मुकाबलों की 6 पारियों में 51.33 की औसत के साथ 308 रन बना चुकी हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 37 चौके और 4 छक्के निकले। वह वर्ल्ड कप 2025 में सर्वाधिक रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं।

भारतीय टीम 30 अक्टूबर को सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। ये मैच नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा।

Point of View

जहां एक युवा खिलाड़ी को मौका मिलता है। शेफाली वर्मा की वापसी से न केवल भारतीय टीम को मजबूती मिलेगी, बल्कि यह युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनेगा। भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल दिखाई देता है।
NationPress
28/10/2025

Frequently Asked Questions

शेफाली वर्मा को कब टीम में शामिल किया गया?
शेफाली वर्मा को चोटिल प्रतिका रावल के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है।
प्रतिका रावल कितने रन बना चुकी हैं?
प्रतिका रावल ने इस विश्व कप में 308 रन बनाए हैं।
भारतीय टीम का अगला मुकाबला कब है?
भारतीय टीम का अगला मुकाबला 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है।