क्या जसप्रीत बुमराह 'द ओवल' टेस्ट में खेलेंगे? शुभमन गिल ने दी जानकारी

सारांश
Key Takeaways
- जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता पर अंतिम फैसला मैच के दिन लिया जाएगा।
- भारत को सीरीज बराबरी पर लाने के लिए अंतिम टेस्ट जीतना जरूरी है।
- गिल ने कहा कि सीरीज से बहुत कुछ सीखने को मिला है।
- रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर पर भरोसा जताया गया है।
लंदन, 30 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ 'द ओवल' में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के लिए जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता पर फैसला मैच के दिन किया जाएगा। भारत पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है और बराबरी के लिए आखिरी टेस्ट में जीत जरूरी है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने कहा, "विकेट हरा दिख रहा है। जसप्रीत बुमराह पर हम गुरुवार को फैसला लेंगे। अर्शदीप सिंह को तैयार रहने को कहा गया है और अगर बुमराह को आराम दिया जाता है तो वह टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं।"
गिल ने स्पिन विकल्पों पर कहा, "हमें रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर पर पूरा भरोसा है कि वे स्पिन की जिम्मेदारी प्रभावी ढंग से निभाएंगे।"
भारतीय कप्तान ने कहा कि सीरीज हमारे लिए सीखने का एक अच्छा अनुभव रही है। हर मैच बेहद करीबी रहा है। हमें उम्मीद है कि हम जीत के साथ अंत करेंगे। 2-2 का परिणाम टीम के लिए अच्छा रहेगा।
सीरीज के दौरान दोनों टीमों के बीच हुई नोंकझोंक पर गिल ने कहा, "रिश्ता बहुत अच्छा है। जब आप मैदान पर होते हैं, तो आप जीतने की कोशिश करते हैं, दोनों टीमें प्रतिस्पर्धी रही हैं। कभी-कभी जोश में आकर कुछ हो जाता है। लेकिन, मैच खत्म होने के बाद आपसी सम्मान बना रहता है। इसलिए मैदान पर जो कुछ भी हुआ, उसका कोई पछतावा नहीं।"
गौतम गंभीर और द ओवल पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच हुई बहस पर गिल ने कहा, "मुझे नहीं पता कि क्या हुआ था, क्यूरेटर ने मना क्यों किया। हमने यहां पहले चार मैच खेले हैं, किसी ने हमें मना नहीं किया। गंभीर वैकल्पिक सत्र के दौरान पिच का बारीकी से निरीक्षण करने की कोशिश कर रहे थे।"
इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से खेला जाएगा।