क्या न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ने देश के लिए लगाया सबसे धीमा शतक?

सारांश
Key Takeaways
- स्कॉट स्टायरिस का जन्म 10 जुलाई 1975 को हुआ।
- उन्होंने 2000 में आईसीसी नॉकआउट जीतने वाली टीम का हिस्सा बने।
- उनका सबसे धीमा शतक 2007 के वनडे विश्व कप में बना।
- वे एक विस्फोटक बल्लेबाज और मीडियम पेस गेंदबाज थे।
- स्टायरिस ने आईपीएल में भी खेला।
नई दिल्ली, 9 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। न्यूजीलैंड क्रिकेट को विश्व की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक माना जाता है। इसका प्रमुख कारण टीम में शामिल उत्कृष्ट ऑलराउंडर्स हैं। हर युग में कीवी टीम में ऐसे ऑलराउंडर्स रहे हैं, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इन्हीं में से एक नाम स्कॉट स्टायरिस का है, जो 2000 में आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट जीतने वाली न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा रहे हैं।
स्कॉट स्टायरिस को उनकी शानदार बल्लेबाजी और मीडियम पेस गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। अपने करियर में उन्होंने कई महत्वपूर्ण मैचों में न्यूजीलैंड को जीत दिलाई है। लेकिन एक ऐसा मैच भी था, जिसमें स्टायरिस ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की। उस पारी में उन्होंने शतक बनाया, जो न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे में सबसे धीमा शतक साबित हुआ। उस मैच में न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा था।
2007 वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मैच खेला जा रहा था। कीवी टीम ने महज चार रन पर अपने दो विकेट खो दिए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए स्टायरिस ने बहुत ही डिफेंसिव खेल दिखाया। उन्होंने 152 गेंदों पर शतक बनाया, जो न केवल उनका बल्कि न्यूजीलैंड का सबसे धीमा शतक था। उस पारी में उन्होंने 157 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 111 रन बनाए। स्टायरिस की धीमी पारी की वजह से कीवी टीम 50 ओवर में 7 विकेट पर 219 रन ही बना सकी। श्रीलंका ने 45.1 ओवर में 4 विकेट पर 222 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया।
हालांकि इस मैच को छोड़ दिया जाए, तो स्टायरिस की पहचान एक विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में बनी रही है। उनका जन्म 10 जुलाई 1975 को ब्रिसबेन, ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। न्यूजीलैंड के लिए उन्होंने 1999 में वनडे में डेब्यू किया और उनका अंतरराष्ट्रीय करियर 2011 में समाप्त हुआ।
स्कॉट स्टायरिस ने 29 टेस्ट में 5 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 1586, 188 वनडे में 4 शतक और 28 अर्धशतक बनाते हुए 4483 रन और 31 टी20 में 578 रन बनाए।
वे दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज भी थे। उनके नाम टेस्ट में 20, वनडे में 137 और टी20 में 18 विकेट हैं। उन्होंने आईपीएल में भी खेला है। संन्यास के बाद स्टायरिस कमेंट्री में व्यस्त रहते हैं।