क्या स्मृति मंधाना का 12वां शतक भारत को ऑस्ट्रेलिया पर जीत दिलाएगा?

सारांश
Key Takeaways
- स्मृति मंधाना का 12वां शतक भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण है।
- भारत ने 293 रन का लक्ष्य रखा है।
- ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
- दूसरे वनडे में जीत भारतीय टीम के लिए आवश्यक है।
- यह सीरीज विश्व कप से पहले दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है।
न्यू चंडीगढ़, 17 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। बाएं हाथ की विस्फोटक सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के वनडे करियर के 12वें शतक की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महाराजा यादविन्द्र सिंह पीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 293 रन का लक्ष्य दिया है।
स्मृति मंधाना ने भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे तेज वनडे शतक पूरा किया। मंधाना ने 77 गेंदों पर अपना शतक बनाया। भारत की तरफ से महिला क्रिकेट का सबसे तेज वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड भी मंधाना के नाम है, जिसे उन्होंने इस साल की शुरुआत में 70 गेंदों पर हासिल किया था।
मंधाना ने 91 गेंदों में 4 छक्के और 14 चौके लगाकर 117 रन बनाए। इस पारी की मदद से भारतीय टीम ने 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 292 रन बनाए। दीप्ति शर्मा ने 40, विकेटकीपर ऋचा घोष ने 29, प्रतिका रावल ने 25 और स्नेह राणा ने 24 रन बनाए। यदि मंधाना के अलावा किसी अन्य बल्लेबाज ने बड़ी पारी खेली होती, तो स्कोर 325 के पार जा सकता था।
ऑस्ट्रेलिया के लिए डॉर्की ब्राउन ने 8 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट लिए। एश्ले गार्डनर ने 2, मेगान स्कट, एनाबेल सदरलैंड, और ताहिला मैक्ग्रा ने 1-1 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया।
ऑस्ट्रेलिया और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज विश्व कप से पहले दोनों टीमों के लिए अभ्यास का एक महत्वपूर्ण अवसर है। ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ इस सीरीज को भारतीय टीम के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भारत को पहले वनडे में 281 रन बनाकर भी हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज में बने रहने के लिए भारत को दूसरे वनडे में किसी भी हाल में जीत दर्ज करनी होगी। 292 रन का डिफेंड करना भारतीय गेंदबाजों के लिए अपनी क्षमता साबित करने का एक मौका होगा।