क्या सूर्यकुमार यादव हैं भारत के 'मिस्टर 360' जिन्होंने टी20 क्रिकेट में जलवा बिखेरा?
 
                                सारांश
Key Takeaways
- सूर्यकुमार यादव का 360 डिग्री शॉट खेलने का कौशल
- टी20 में 18 जीत के साथ सफल कप्तान
- बच्चों के लिए प्रेरणा के स्रोत
- रचनात्मकता और साहस के साथ नेतृत्व
- भारतीय क्रिकेट का भविष्य
नई दिल्ली, 13 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। सूर्यकुमार यादव के पास '360 डिग्री' शॉट्स लगाने की अद्भुत क्षमता है, जिसने अपने आक्रामक और नवोन्मेषी खेल से टीम इंडिया को कई महत्वपूर्ण मैचों में जीत दिलाई है। एक कप्तान के रूप में सूर्या की सकारात्मक सोच, साहस और टीम को एकजुट रखने की क्षमता उन्हें एक खास क्रिकेटर बनाती है।
14 सितंबर 1990 को मुंबई में जन्मे सूर्यकुमार यादव के पिता भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी) में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे।
बचपन से ही खेलों के प्रति सूर्यकुमार यादव का विशेष लगाव रहा है। उन्हें क्रिकेट के साथ बैडमिंटन का भी शौक था, लेकिन जब इन दोनों खेलों में से किसी एक को चुनने का समय आया, तो सूर्या ने क्रिकेट को प्राथमिकता दी।
साल 2010 में घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए 73 रन बनाए थे। अगले सीजन में नौ मैचों में 754 रन बनाए, जिसमें उड़ीसा के खिलाफ दोहरा शतक शामिल था।
साल 2012 में सूर्या को एमआई की ओर से सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें वे खाता नहीं खोल सके। इसके बाद अगले चार सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेले।
साल 2018 में सूर्या एक बार फिर मुंबई इंडियंस में लौटे और एक ही सीजन में 512 रन बनाए। अगले दो सीजन में उन्होंने 424 और 480 रन बनाकर मुंबई की कई जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। आईपीएल 2025 में सूर्या ने 65.18 की औसत के साथ 717 रन जुटाए।
सूर्यकुमार यादव आईपीएल के जरिए अपनी खास पहचान बना चुके थे, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू के लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा।
आखिरकार, साल 2021 में उनकी मेहनत रंग लाई। इसी साल उन्होंने टी20 के बाद वनडे फॉर्मेट में भी डेब्यू किया। साल 2023 में उन्हें टेस्ट मैच खेलने का भी अवसर मिला।
सूर्या के पास मैदान के चारों ओर शॉट खेलने की अद्भुत क्षमता है। उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान तरह-तरह के शॉट लगाकर विपक्षी टीम को अक्सर चौंकाया है।
तेज स्ट्राइक रेट के साथ रन गति बनाए रखने में माहिर सूर्या ने न केवल स्पिन गेंदबाजों, बल्कि तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी सहजता के साथ बल्लेबाजी की।
सूर्या न केवल एक शानदार फिनिशर, बल्कि एक एंटरटेनर भी हैं, जो दबाव में टीम को सफलता की ओर ले जाने की काबिलियत रखते हैं।
सूर्यकुमार यादव को साल 2024 में नियमित रूप से टी20 टीम की कमान सौंपी गई। हालांकि, इससे पहले भी उन्होंने कुछ मौकों पर टीम इंडिया की ज़िम्मेदारी संभाली थी। सूर्या का आक्रामक, निडर और सकारात्मक दृष्टिकोण उन्हें इस फॉर्मेट का उत्कृष्ट कप्तान बनाता है।
दबाव में शांत रहने वाले इस कप्तान ने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए उन्हें भरपूर मौके दिए। बतौर कप्तान उनकी विशेषता गेंदबाजी में लगातार बदलाव और फील्ड सेटिंग में रचनात्मकता लाना है।
आंकड़े सूर्या को एक सफल टी20 कप्तान साबित करते हैं, जिन्होंने अब तक 23 मुकाबलों में भारत की कमान संभाली है, जिसमें 18 जीत और सिर्फ चार हार शामिल हैं। इसके अलावा, एक मुकाबला टाई रहा। एक कप्तान के तौर पर सूर्या का जीत प्रतिशत 80.43 है।
सूर्यकुमार यादव ने भारत की ओर से 84 टी20 मुकाबले खेले, जिसमें 38.30 की औसत के साथ 2,605 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 21 अर्धशतक निकले। सूर्या ने 37 वनडे मुकाबलों में 4 अर्धशतकों के साथ 773 रन अपने नाम किए हैं।
सूर्या 86 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 42.33 की औसत के साथ 5,758 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 14 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, 144 लिस्ट-ए मुकाबलों में यह बल्लेबाज 3,665 रन अपने नाम कर चुका है।
 
                     
                                             
                                             
                                             
                                             
                             
                             
                            