क्या टीम इंडिया ने ब्लाइंड विमेंस टी20 वर्ल्ड कप जीतकर स्वदेश लौटने पर बेंगलुरु एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया?

Click to start listening
क्या टीम इंडिया ने ब्लाइंड विमेंस टी20 वर्ल्ड कप जीतकर स्वदेश लौटने पर बेंगलुरु एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया?

सारांश

टीम इंडिया ने ब्लाइंड विमेंस टी20 वर्ल्ड कप जीतकर भारत लौटने पर बेंगलुरु एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने जश्न मनाने के लिए केक काटा और अपनी सफलता साझा की। भारतीय कप्तान और खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और खुशी का इजहार किया। जानें इस शानदार जीत के बारे में।

Key Takeaways

  • टीम इंडिया ने ब्लाइंड विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में सफलता पाई।
  • बेंगलुरु एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत हुआ।
  • यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक मील का पत्थर है।
  • कप्तान दीपिका और अन्य खिलाड़ियों ने मेहनत की बात की।
  • भारत ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया।

बेंगलुरु, २४ नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। कोलंबो में ब्लाइंड विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया ने सोमवार को भारत की ओर वापसी की। बेंगलुरु एयरपोर्ट पर भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर टीम ने केक काटकर अपनी जीत का जश्न मनाया।

विश्व कप खिताब जीतने के बाद भारतीय कप्तान दीपिका ने कहा, "हमें भारत को खिताब जिताकर बेहद खुशी है। पूरी टीम ने एकसाथ मिलकर शानदार प्रदर्शन किया है। इन खिलाड़ियों ने अपनी जिंदगी में काफी मेहनत की है। यह हमारे लिए गर्व का पल है। पीएम मोदी ने हमें जीत पर बधाई दी, जिसकी हमें बेहद खुशी है।"

ऑलराउंडर सुषमा पटेल ने कहा, "हमारा टूर्नामेंट में अनुभव बेहद शानदार रहा। इस विश्व कप ने हमारी जिंदगी बदल दी है। यह सपने के सच होने जैसा था। ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और नेपाल जैसी मजबूत टीमों को हमने हराया। हमारे सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पीएम मोदी ने हमें जीत पर बधाई दी है। हमें इसकी बेहद खुशी है। हम उनसे जल्द ही मुलाकात करना चाहेंगे।"

गंगा कदम ने कहा, "हमारी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। हमने पाकिस्तान और यूएसए को हराया। पूरे टूर्नामेंट में हमने एक भी मुकाबला नहीं गंवाया। फाइनल जीतकर खिताब अपने नाम किया। विश्व कप से पहले हमें नेपाल एक मजबूत टीम लग रही थी, लेकिन टूर्नामेंट में दूसरी टीमें हमसे डर रही थीं।"

रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में नेपाल की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 114 रन ही बना सकी। इस टीम के लिए विमला रानी ने 26 रन बनाए, जबकि सरिता घिमिरे ने 35 रन की पारी खेली।

इसके जवाब में भारत ने महज 12.1 ओवरों में मुकाबला जीत लिया। टीम के लिए फुला सरेन ने नाबाद 44 रन बनाए, जबकि करुणा ने 42 रन की पारी खेली। इनके अलावा, बसंती हांसदा ने 13 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। इस पूरे टूर्नामेंट में भारत ने एक भी मुकाबला नहीं गंवाया।

Point of View

बल्कि यह महिलाओं की खेल प्रतिभा को भी उजागर करती है। टीम इंडिया का यह प्रदर्शन देश के लिए गर्व का क्षण है। हमें गर्व है कि हमारी महिलाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता हासिल कर रही हैं। यह एक प्रेरणा है सभी के लिए।
NationPress
24/11/2025

Frequently Asked Questions

टीम इंडिया ने कब विश्व कप जीता?
टीम इंडिया ने २४ नवंबर को ब्लाइंड विमेंस टी20 वर्ल्ड कप जीता।
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का स्वागत कैसे किया गया?
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर भारतीय खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया और उन्होंने केक काटकर अपनी जीत का जश्न मनाया।
भारत ने फाइनल में किसे हराया?
भारत ने फाइनल में नेपाल को हराया।
कौन से खिलाड़ियों ने फाइनल में अच्छा प्रदर्शन किया?
फाइनल में फुला सरेन ने नाबाद 44 रन और करुणा ने 42 रन बनाए।
इस टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन कैसा था?
भारत ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया।
Nation Press