क्या उदिता दुहान को एशिया कप में मिला बेस्ट प्लेयर का खिताब? परिवार में खुशी का माहौल

सारांश
Key Takeaways
- उदिता दुहान ने एशिया कप में बेस्ट प्लेयर का खिताब जीता।
- महिला हॉकी टीम ने फाइनल में सिल्वर मेडल जीता।
- उदिता का अगला लक्ष्य वर्ल्ड कप में गोल्ड जीतना है।
- उदिता और मनदीप एक-दूसरे का समर्थन करते हैं।
- उदिता के परिवार में खुशी का माहौल है।
जालंधर, 16 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। ओलंपियन महिला हॉकी खिलाड़ी उदिता दुहान मंगलवार को जालंधर स्थित अपने ससुराल पहुंची। उदिता ने कहा कि हम एशिया कप में गोल्ड नहीं जीत पाए, लेकिन वर्ल्ड कप में गोल्ड जीतने की हमारी पूरी कोशिश होगी।
महिला हॉकी एशिया कप में भारतीय टीम को फाइनल में चीन से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बावजूद, अपने अद्भुत प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम की खिलाड़ी उदिता दुहान को इस टूर्नामेंट का श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
जालंधर पहुंचने पर मीडिया से बात करते हुए उदिता दुहान ने कहा, "उन्हें बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड मिला है। इससे वह और परिवार खुश हैं, लेकिन हमारी टीम महिला हॉकी टीम एशिया कप फाइनल में गोल्ड मेडल चूक गई। हमारी टीम आगे और मेहनत करेगी और आने वाले वर्ल्ड कप में क्वालीफाई कर गोल्ड मेडल जीतेगी। हालांकि मेडल मेडल होता है और हमें सिल्वर मेडल जीतने की भी खुशी है।
उदिता ने कहा, पुरुष हॉकी टीम की रैंकिंग महिला हॉकी टीम से ज्यादा अच्छी है और एशिया कप में पुरुष हॉकी टीम ने गोल्ड मेडल जीता है और उन्होंने बधाई दी। उन्होंने कहा कि उनके ससुराल परिवार वाले और खासकर पति मनदीप सिंह हमेशा उनका सपोर्ट करते हैं। घर में खुशी दुगनी हो गई है क्योंकि घर में दो-दो मेडल आए हैं। हम एक-दूसरे के मैच देखते हैं और एक-दूसरे से तकनीक के बारे में बातें शेयर करते हैं।
उन्होंने कहा, शादी के बाद परिवार के लिए समय कम मिलता है। हमारे कैम्प बेंगलुरु में लगते हैं, इसलिए वह और मनदीप एक-दूसरे से बातें कर पाते हैं, मिलते हैं, और ऐसे ही उनका समय निकलता है। मेरी सास बहुत अच्छी हैं और मुझे अपनी बेटी मानती हैं।
उदिता के पति और भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी मनदीप सिंह ने कहा, पत्नी को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड मिला है। इसकी खुशी है। घर में दो-दो मेडल आए हैं, इससे परिवार भी खुश है।
बता दें कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने हॉकी एशिया कप में कोरिया को हराकर गोल्ड जीता था और विश्व कप के लिए क्वालिफाई किया था। उदिता के पति मनदीप इस टीम के सदस्य थे।