क्या यूपीसीए लखनऊ टी20 के टिकट रिफंड की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू कर रही है?
सारांश
Key Takeaways
- टिकट रिफंड की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी।
- ऑनलाइन खरीददारी के लिए सर्विस चार्ज काटा जाएगा।
- ऑफलाइन रिफंड के लिए इकाना स्टेडियम में बूथ लगाए जाएंगे।
- सभी दर्शकों को पूरे पैसे की वापसी की जाएगी।
- भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-1 की बढ़त बनाई है।
लखनऊ, 18 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाला मैच घने कोहरे के कारण रद्द कर दिया गया। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने टिकटों का रिफंड करने का निर्णय लिया है। टिकट रिफंड की प्रक्रिया शुक्रवार से प्रारंभ होगी। यह जानकारी यूपीसीए के सचिव प्रेम मनोहर गुप्ता ने दी।
प्रेम मनोहर गुप्ता ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में बताया कि गवर्निंग बॉडी द्वारा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से टिकट खरीदने वाले दर्शकों के लिए रिफंड की व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने कहा, "टिकट रिफंड की प्रक्रिया शुक्रवार सुबह शुरू होगी। ऑनलाइन खरीदे गए टिकटों का रिफंड ऑनलाइन ही किया जाएगा। केवल सर्विस चार्ज काटा जाएगा, बाकी पूरा पैसा वापस किया जाएगा। वहीं, जिन लोगों ने ऑफलाइन टिकट खरीदा है, उनके लिए इकाना स्टेडियम में बूथ लगाए जाएंगे। रिफंड की प्रक्रिया वहीं से शुरू होगी और इसके लिए अखबारों में एक विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा। सभी दर्शकों को पूरा पैसा वापस किया जाएगा।"
गुप्ता ने कहा, "हमें बहुत खेद है कि मैच नहीं हो सका। हमने मैच के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं। हम अपने सभी दर्शकों का धन्यवाद करते हैं जो मैच देखने की आस में दूर-दूर से आए थे। उन्होंने अपना समय दिया, लेकिन भगवान की मर्जी से मैच नहीं हो सका।"
ऑन-फील्ड अंपायर के.एन. अनंथापद्मनाभन और रोहन पंडित के साथ-साथ रिजर्व अंपायर जे.आर. मदनगोपाल के बार-बार निरीक्षण के बावजूद मनचाहा नतीजा नहीं निकलने पर मैच रात 9:30 बजे रद्द कर दिया गया।
भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली है। श्रृंखला का पांचवां और अंतिम मैच शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।