क्या आरसीबी ने श्रेयंका पाटिल को रिटेन किया और वह खुशी से क्यों रो पड़ीं?
सारांश
Key Takeaways
- आरसीबी ने श्रेयंका पाटिल को रिटेन किया है।
- चोट के बावजूद उन्होंने खुशी से रो पड़ीं।
- उन्होंने डब्ल्यूपीएल 2024 में 13 विकेट लिए थे।
- एलिस पेरी की टीम में कमी खलेगी।
- श्रेयंका का यह अनुभव युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है।
नई दिल्ली, 7 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल ने बताया कि चोटों के चलते एक साल से अधिक समय तक क्रिकेट न खेलने के बाद जब उन्हें 2024 विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की चैंपियन टीम ने रिटेन किया, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वह खुशी से रो पड़ीं।
श्रेयंका पाटिल ने डब्ल्यूपीएल 2024 में सर्वाधिक 13 विकेट लेकर 'पर्पल कैप' और 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन' का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन अगले सीजन में ग्रेड-थ्री शिन स्प्लिंट्स और दाहिनी कलाई में स्ट्रेस रिएक्शन के कारण वह नहीं खेल पाईं। इसके बावजूद आरसीबी ने उन्हें 60 लाख रुपये में रिटेन किया। यह टीम 2023/24 सीजन की विजेता रही है।
श्रेयंका ने गुरुवार को वर्चुअल प्री-सीजन प्रेस कॉन्फ्रेंस में 'राष्ट्र प्रेस' के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, "जब मुझे वह कॉल आया कि मुझे रिटेन कर लिया गया है, तो मैं क्या महसूस कर रही थी, इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मालो सर (मालोलन रंगराजन) ने मुझे फोन किया और कहा- 'पाटिल, तुम्हें रिटेन कर लिया गया है।'
"मेरे पास कोई शब्द नहीं थे। मैं हैरान थी क्योंकि कोई ऐसा जिसने 13-14 महीने से क्रिकेट नहीं खेला है, उस पर भरोसा करना और यह कहना कि मैं आपका साथ दूंगा क्योंकि आपकी स्किल बहुत अच्छी है, इससे किसी भी युवा क्रिकेटर को आत्मविश्वास और प्रेरणा मिलती है।"
उन्होंने बताया, "इसके बाद मैंने अर्जुन सर (निजी कोच अर्जुन देव) को कॉल किया और रोने लगी। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है क्योंकि मैं शॉक में थी। मैं काफी सोच रही थी कि ‘हे भगवान, क्या होगा? क्या मुझे रिटेन किया जाएगा?’ इतने सारे विचार आ रहे थे। जब वह फोन कॉल आया, तो मुझे काफी अच्छा लगा।"
श्रेयंका ने माना कि टीम 'लीजेंड' एलिस पेरी को मिस करेगी। स्टार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर, जिन्होंने टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी, निजी कारणों से आगामी सीजन के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
उन्होंने कहा, "वह (एलिस पेरी) इस खेल की सच्ची लेजेंड हैं। हमें उनकी कमी खलेगी। उन्होंने कप जीतने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। हमसे बहुत कुछ सीखा है।"