क्या डब्ल्यूपीएल 2026 के प्लेऑफ से पहले आरसीबी फैंस के लिए खुशखबरी है? पूजा वस्त्रकार की वापसी
सारांश
Key Takeaways
- पूजा वस्त्रकार की चोट से वापसी आरसीबी के लिए एक सकारात्मक संकेत है।
- आरसीबी ने अब तक लगातार 5 मुकाबले जीत लिए हैं।
- टीम ने अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
- पूजा के आंकड़े उनकी क्षमता को दर्शाते हैं।
- बीसीए स्टेडियम में अगला मुकाबला महत्वपूर्ण होगा।
नई दिल्ली, 22 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के प्लेऑफ से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को एक बड़ी राहत मिली है। सीम बॉलिंग ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकार ने चोट से उबरकर टीम में वापसी की है।
वस्त्रकार के लौटने से मौजूदा डब्ल्यूपीएल में आरसीबी की संभावनाएं और भी मजबूत होंगी। स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी ने आईपीएल 2026 में अब तक लगातार 5 मैच जीतकर अपनी स्थिति को मजबूत किया है। यह टीम अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। 2024 की चैंपियन का अगला मुकाबला शनिवार को बीसीए स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा।
साल 2024 में कंधे की चोट के कारण वस्त्रकार को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में रिहैबिलिटेशन किया। पूजा डब्ल्यूपीएल 2026 से पहले आरसीबी से जुड़ने वाली थीं, लेकिन उन्हें हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई, जिसके चलते उन्हें सीओई में अधिक समय बिताना पड़ा।
आरसीबी ने अपनी स्टार खिलाड़ी का स्वागत करते हुए 'एक्स' पर लिखा, "रेड्स में पूजा वस्त्रकार की वापसी। उनके कदमों में अनुभव, दौड़ में जज्बा, हाथ में पेस और निचले क्रम में दमदार ताकत के साथ काम पूरा होता है। चोट से वापसी करते हुए पहले से कहीं ज्यादा मजबूत, आलोचकों को गलत साबित करती हुईं। ट्वेल्थ मैन आर्मी, पूजा का स्वागत है। वह लाल, नीले और सुनहरे रंगों में अपना नया अध्याय शुरू कर रही हैं।"
पूजा को मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया था, जिसके बाद पिछले साल नई दिल्ली में हुए मेगा ऑक्शन में उन्हें आरसीबी ने 85 लाख रुपये में खरीदा।
पूजा वस्त्रकार ने भारत के लिए 72 टी20 मुकाबलों में 58 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, 33 वनडे में 27 विकेट अपने नाम करने के साथ 585 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा, पूजा ने 5 टेस्ट भी खेले, जिसमें 15 विकेट निकाले। डब्ल्यूपीएल में पूजा ने मुंबई इंडियंस की ओर से 16 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 7 विकेट लिए और 126 रन जुटाए।