क्या अहमदाबाद में सीएम भूपेंद्र पटेल ने श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह में भाग लिया?

सारांश
Key Takeaways
- श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आध्यात्मिक शक्ति का स्रोत है।
- मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कथा में भाग लेकर समाज सेवा का संदेश दिया।
- कथा का उद्देश्य गौशाला के हित में जागरूकता फैलाना है।
- आयोजन ने गुजरात के लोगों को धार्मिक और आध्यात्मिक प्रेरणा दी।
अहमदाबाद, १६ सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। गुजरात के अहमदाबाद के चाणक्यपुरी क्षेत्र में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञानयज्ञ में मंगलवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भाग लिया। यह आयोजन हिताश्रय गौशाला, वृंदावन धाम के लाभार्थ सम्पन्न हुआ।
मुख्यमंत्री ने व्यासपीठ का वंदन करते हुए श्रीमद् भागवत ग्रंथ की पूजा-अर्चना की और श्रद्धा भाव से कथा श्रवण किया। उन्होंने कहा कि भागवत कथा का भाव और उसका अध्यात्मिक आकर्षण उन्हें यहां खींच लाया है। उन्होंने इस अवसर को गुजरातियों के लिए दुगुने आनंद और गौरव का क्षण बताया, क्योंकि वृंदावन स्थित गौशाला के हित में अहमदाबाद में कथा का आयोजन किया गया है।
मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि संतवाणी हमें समाज और जनसेवा के लिए मार्गदर्शन देती है। उन्होंने विश्वास जताया कि भागवत कथा जैसे आयोजन समाज को आध्यात्मिक शक्ति देने के साथ ही लोककल्याण के कार्यों के लिए प्रेरित करते हैं।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "अहमदाबाद स्थित हिताश्रय गौशाला - श्री वृंदावन धाम के हितार्थ आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के समापन अवसर पर पूज्य राधा वल्लभ संप्रदायाचार्य गोस्वामी चंदनलालजी महाराजश्री के कथा श्रवण का लाभ लिया। संतवाणी श्रवण एवं कथा श्रवण से जीवन में सत्य के मार्ग पर आगे बढ़ने का मार्गदर्शन मिलता है। यह हर्ष का विषय है कि यह कार्यक्रम गौमाता के हितार्थ आयोजित किया गया है।"
इस अवसर पर राधावल्लभ संप्रदायाचार्य चंदनलाल विनोदलाल जी महाराज ने कथा का रसपान कराया और उपस्थित श्रद्धालुओं को भागवत महिमा का संदेश दिया।
इस भागवत कथा का आयोजन चाणक्यपुरी स्थित डाहीबा समाज भवन हॉल में किया गया था।