क्या अमृतसर में सड़क हादसे में बस की छत पर बैठे तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई?

सारांश
Key Takeaways
- अमृतसर में सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हुई।
- हादसा बीआरटीएस कॉरिडोर में हुआ।
- ड्राइवर ने लेंटर से टकराने के बावजूद बस चलाना जारी रखा।
- पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
- घायलों के परिजनों को सूचना दी जा रही है।
अमृतसर, 6 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। पंजाब के न्यू अमृतसर क्षेत्र के समीप बीआरटीएस कॉरिडोर में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बस की छत पर यात्रा कर रहे तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह घटना तब घटी जब श्रद्धालुओं से भरी बस, जो बाबा बुड्ढा साहिब से लौट रही थी, की छत पर बैठे यात्री बीआरटीएस लेन के ऊपर बने लेंटर से टकरा गए। टक्कर के साथ ही यात्री नीचे गिर पड़े और तीन की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, यह बस मुक्तसर साहिब से श्रद्धालुओं को लेकर बाबा बुड्ढा साहिब जी के मेले में आई थी और वापसी कर रही थी।
गोल्डन गेट के निकट, ड्राइवर ने बस को तेजी से बीआरटीएस लेन से निकालने का प्रयास किया। बस की छत पर लगभग 15 यात्री बैठे थे, जिन्होंने लेंटर की ऊंचाई का सही अंदाजा नहीं लगाया और वे उससे टकरा गए।
इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हैरानी की बात यह है कि दुर्घटना के बाद भी बस ड्राइवर को इसका पता नहीं चला और वह बस चलाता रहा। बाद में एक कार चालक ने बस को ओवरटेक कर हादसे की जानकारी दी।
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच प्रारंभ कर दी है। हादसे के बाद फरार चल रहे बस चालक को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
जांच अधिकारी एके सोही ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत करते हुए बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है। साथ ही घायलों के परिजनों को सूचना दी जा रही है और उनका उचित इलाज किया जा रहा है। हादसे में घायल लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि वास्तविक जानकारी मिल सके।