क्या ‘थामा’ स्टार आयुष्मान खुराना ने फिल्म चुनने का तरीका बताया?
सारांश
Key Takeaways
- आयुष्मान खुराना का महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण
- फिल्मों में विविधता और गुणवत्ता का महत्व
- ‘थामा’ में अनोखी कहानी और किरदार
- बॉक्स ऑफिस सफलता और दर्शकों की प्रतिक्रिया
- खुद को एक बारीक रेखा पर रखना
मुंबई, 27 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘थामा’ को रिलीज हुए कई दिन बीत चुके हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त कर रही है और इसने 100 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है।
इस फिल्म की सफलता के बारे में उन्होंने राष्ट्र प्रेस से बातचीत की। इस खास इंटरव्यू में आयुष्मान ने बताया कि वह अपनी फिल्मों का चयन कैसे करते हैं।
जब उनसे पूछा गया कि फिल्म का चुनाव करते समय क्या सोचते हैं, तो आयुष्मान ने कहा, “यह दो चीजों का मिश्रण है। मैं अपने काम को लेकर बहुत महत्वाकांक्षी हूं और क्वालिटी फिल्मों में लगातार रहना चाहता हूं। मुझे खुशी है कि हिट फिल्मों के मामले में मेरा सक्सेस रेट इंडस्ट्री में सबसे अच्छे अभिनेताओं में से एक है। साथ ही एक अभिनेता के तौर पर मैं परंपरावादी भी हूं। यह एक बारीक रेखा है, प्योर आर्टिस्ट बने रहते हुए कमर्शियल माइंडसेट रखना, और इस पर चलना बहुत मजेदार है।”
उन्होंने राष्ट्र प्रेस को बताया, "मुझे ऐसी फिल्में करना पसंद है जो अनोखी हों, किसी चर्चा को बढ़ावा दें, और साथ ही लीक से हटकर भी हों। इसलिए मैं जोखिम उठाने वाला व्यक्ति हूं। एक कलाकार के तौर पर मुझे बस मजा आता है और मैं हमेशा से ऐसा ही बनना चाहता था।"
इससे पहले आयुष्मान खुराना ने कहा था कि उन्हें लगता है कि यह रोल उनके लिए ही बना था। उन्होंने कहा था, "मुझे सचमुच लगता है कि ‘थामा’ मेरे लिए ही बनी है, क्योंकि मैंने कई यथार्थवादी किरदार निभाए हैं, कुछ खामियों वाले किरदार भी निभाए हैं, और इसलिए यह बदलाव और भी मजेदार है। लोगों ने मुझे किसी ऐसे व्यक्ति के रूप में नहीं देखा है जो अल्फा है, जो शक्तिशाली है, या एक्शन में माहिर है।"
‘थामा’ को आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया है। मैडॉक फिल्म्स की यह फिल्म 21 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। फिल्म में आयुष्मान खुराना एक पत्रकार की भूमिका में हैं, जो बेतालों की दुनिया में अनजाने में पहुंच जाते हैं। इसमें रश्मिका मंदाना ने एक बेताल का रोल प्ले किया है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी विलेन के रोल में हैं। इस फिल्म में वरुण धवन का कैमियो भी है। इसमें वह अपनी फिल्म 'भेड़िया' के रोल में दिखाई दे रहे हैं।