क्या बागपत में ट्रेन हादसा टल गया?

Click to start listening
क्या बागपत में ट्रेन हादसा टल गया?

सारांश

बागपत में एक बड़ा रेल हादसा टल गया, जब असामाजिक तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर लोहे का पोल रखकर मालगाड़ी को पलटाने की कोशिश की। लोको पायलट की तत्परता से यह घटना टल गई। जानें पूरी खबरे के बारे में।

Key Takeaways

  • लोको पायलट की सतर्कता ने बड़ा हादसा टलवाया।
  • रेलवे ट्रैक पर पोल रखकर साजिश की गई थी।
  • पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

बागपत, ११ दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। दिल्ली से शामली जाने वाले रेलमार्ग पर बागपत जिले में एक बड़ा रेल हादसा टल गया।

असामाजिक तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर लोहे का एक बड़ा पोल रखकर मालगाड़ी को पलटाने की साजिश की थी। लोको पायलट की सतर्कता से यह प्रयास नाकाम हो गया और ट्रेन सुरक्षित बच गई। यह घटना बड़ौत थाना क्षेत्र में बावली रेलवे हॉल्ट और बड़ौत स्टेशन के बीच हुई।

बीती रात एक मालगाड़ी दिल्ली से शामली की ओर जा रही थी। लोको पायलट ने दूर से ट्रैक पर कुछ असामान्य देखा और तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। ट्रेन रुकने के बाद जांच के दौरान पता चला कि ट्रैक पर जानबूझकर लोहे का एक मोटा पोल रखा गया था। यह पोल ट्रेन के इंजन से टकराया, लेकिन बड़ा हादसा होने से पहले ही ट्रेन रोक ली गई। पोल को हटाकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया।

लोको पायलट ने घटना की जानकारी तुरंत कासिमपुर खेड़ी रेलवे स्टेशन मास्टर शशिभूषण को दी। स्टेशन मास्टर ने इसे गंभीर साजिश मानते हुए बड़ौत कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एफआईआर में कहा गया है कि यह काम ट्रेन को नुकसान पहुंचाने और जानमाल की हानि कराने की नीयत से किया गया था।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। ट्रैक से पोल को हटाया गया और यातायात बहाल किया गया। अब रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस मिलकर आसपास के इलाकों में छानबीन कर रही हैं। बावली, बड़ौत और गांवों में संदिग्ध लोगों की तलाश की जा रही है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जांच की जा रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ऐसे कृत्य से बड़ा हादसा हो सकता था, जिसमें कई जानें जा सकती थीं।

Point of View

NationPress
11/12/2025

Frequently Asked Questions

बागपत में ट्रेन हादसा क्यों टला?
लोको पायलट की सतर्कता के कारण जो असामाजिक तत्वों द्वारा रेलवे ट्रैक पर रखे गए पोल से बच गए।
इस घटना की शिकायत किसने की?
स्टेशन मास्टर शशिभूषण ने बड़ौत कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
क्या पुलिस ने कोई कार्रवाई की?
जी हां, पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
Nation Press