क्या बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हुई घटना शर्मसार करने वाली है? मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी

Click to start listening
क्या बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हुई घटना शर्मसार करने वाली है? मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी

सारांश

बांग्लादेश में बढ़ती सांप्रदायिक हिंसा पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि कट्टरपंथी तत्वों ने शेख हसीना का तख्तापलट किया और इसके परिणाम स्वरूप स्थिति नाजुक हो गई है। क्या अब समय है कि हम कुछ कदम उठाएं?

Key Takeaways

  • बांग्लादेश में सांप्रदायिक हिंसा की स्थिति गंभीर है।
  • कट्टरपंथी विचारधारा का प्रभाव बढ़ रहा है।
  • मौलाना शहाबुद्दीन ने सरकार से कार्रवाई का आग्रह किया है।
  • हिंसा का यह सिलसिला पूरे मुस्लिम समाज के लिए चिंता का विषय है।
  • राजनीतिक अस्थिरता भी हिंसा को बढ़ावा दे रही है।

बरेली, 22 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात (एआईएमजे) के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बांग्लादेश में हो रही सांप्रदायिक हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि कट्टरपंथी विचारधारा वाले लोगों ने श Sheikh हसीना का तख्तापलट किया था।

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने समाचार एजेंसी राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा कि तख्तापलट के बाद से ही बांग्लादेश की स्थिति बहुत नाजुक है। ऐसा लगा था कि मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश को संभाल लेंगे, लेकिन वह इसमें असफल रहे और कट्टरपंथी विचारधारा के समर्थक बनकर रह गए।

उन्होंने कहा कि ढाका और कुम्हिला में जिस तरह की हिंसा हुई और एक अल्पसंख्यक के साथ हुई घटना, यह पूरी दुनिया को शर्मसार करने वाली है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी हावी हो चुकी है। इसने कट्टरपंथी विचारधारा वाले संगठनों के साथ गठबंधन कर लिया है, जिससे वहां हिंसा हो रही है। यह केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरे मुस्लिम समाज के लिए चिंता का विषय है।

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से कहूंगा कि बांग्लादेश की स्थिति को देखते हुए कदम उठाएं

उन्होंने मोहन भागवत के बयान पर कहा कि हर कौम या संगठन अपने लोगों को सुरक्षा और एकजुटता प्रदान करने के लिए काम करता है। आरएसएस भी समाज और देशहित में काम करता है। वह अपने समाज को एकजुट करने की कोशिश करता है।

उन्होंने कहा कि पहले माना जाता था कि आरएसएस मुस्लिम विरोधी है, लेकिन मोहन भागवत ने स्पष्ट किया है कि आरएसएस मुस्लिम विरोधी नहीं है। मोहन भागवत एक अच्छी सोच वाले व्यक्ति हैं।

कन्हैया मित्तल के 'लाहौर में भी अयोध्या बनाने' वाले बयान पर उन्होंने कहा कि वह डायलॉग कर रहे हैं। सरहदें सील हैं, तो पाकिस्तान में अयोध्या कैसे बन सकता है? यह फालतू बात है। पाकिस्तान की नीतियों के खिलाफ उन्हें बोलना चाहिए, लेकिन वह ऐसा नहीं कर रहे हैं, बल्कि अब वह भारत के मुसलमानों को औरंगजेब की औलाद कहकर गालियां दे रहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।

हुमायूं कबीर के बारे में मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि 6 महीने बाद ही पश्चिम बंगाल में चुनाव होने वाले हैं। वह चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन किसी भी मस्जिद का नाम 'बाबरी मस्जिद' नहीं रखना चाहिए। मंदिर और मस्जिद की चर्चा नहीं होनी चाहिए। अब केवल विकास, तरक्की, कारोबार और शिक्षा की बात होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि हुमायूं कबीर के बयान से प्रतीत होता है कि वे मुसलमानों के हित में काम न करके ममता बनर्जी का तख्ता पलटना चाहते हैं। जाकिर हुसैन पर उन्होंने कहा कि वे एक करोड़ की लागत से मंदिर बनाएंगे और मस्जिद बनाकर उसका नाम मोहम्मदी मस्जिद रखेंगे। संविधान सबको इजाजत देता है। आज़ाद भारत में मुसलमान भी आज़ाद हैं, लेकिन हुमायूं कबीर की बाबरी मस्जिद और जाकिर हुसैन के मंदिर बनाने का ऐलान ठीक नहीं है। इससे टकराव की स्थिति पैदा होगी और लोगों में अफरातफरी होगी।

Point of View

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती हिंसा पर चिंता व्यक्त की है। यह एक गंभीर मुद्दा है जो न केवल बांग्लादेश, बल्कि पूरे क्षेत्र में शांति को प्रभावित कर सकता है।
NationPress
22/12/2025

Frequently Asked Questions

बांग्लादेश में सांप्रदायिक हिंसा का मुख्य कारण क्या है?
बांग्लादेश में सांप्रदायिक हिंसा का मुख्य कारण कट्टरपंथी विचारधारा और राजनीतिक अस्थिरता है।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का क्या कहना है?
उन्होंने बांग्लादेश की स्थिति को शर्मनाक बताया और प्रधानमंत्री से कदम उठाने की अपील की।
Nation Press