क्या बांग्लादेश के संसद भवन के साउथ प्लाजा में रविवार को शरीफ उस्मान हादी का जनाजा निकलेगा?

Click to start listening
क्या बांग्लादेश के संसद भवन के साउथ प्लाजा में रविवार को शरीफ उस्मान हादी का जनाजा निकलेगा?

सारांश

बांग्लादेश के इकबाल मंच के प्रवक्ता हादी की हत्या ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया है। उनकी मृत्यु के बाद देशभर में हिंसा की घटनाएं बढ़ गई हैं। जानें उनके अंतिम संस्कार की तैयारियों के बारे में और क्यों यह घटना बेहद महत्वपूर्ण है।

Key Takeaways

  • शरीफ उस्मान हादी की हत्या बांग्लादेश में असुरक्षा का संकेत है।
  • उनका जनाजा संसद भवन के साउथ प्लाजा में होगा।
  • हिंसा की घटनाएं देशभर में बढ़ रही हैं।

नई दिल्ली, 19 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। बांग्लादेश के इकबाल मंच के प्रवक्ता और छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत ने पूरे देश को चौंका दिया है। हादी की मृत्यु के बाद से देशभर में हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं। उनका निधन सिंगापुर में इलाज के दौरान हुआ। इस बीच, उनके शव को ढाका लाया जा चुका है। बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि हादी का जनाजा शनिवार

यूनुस ने लिखा, "शहीद उस्मान हैदर की जनाजे की नमाज कल दोपहर 2:30 बजे होगी। 19 दिसंबर 2025 को ढाका में दोपहर 2:30 बजे शहीद उस्मान हैदर के लिए जनाजे की नमाज जातीय संसद भवन के साउथ प्लाजा में होगी।" उन्होंने जनाजे में शामिल होने वाले लोगों से अपील की कि वे कोई बैग या भारी सामान न लाएं और बताया कि इस दौरान संसद भवन और आस-पास के इलाकों में ड्रोन उड़ाना पूरी तरह से मना है।

द डेली स्टार के अनुसार, हादी का शव आज शाम बांग्लादेश पहुंचा। बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस के प्रवक्ता बोशरा इस्लाम ने बताया कि ताबूत लेकर बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस की एक फ्लाइट हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शाम करीब 5:48 बजे लैंड हुई।

सिंगापुर के चांगी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट बीजी 585 ने शाम 4:03 बजे उड़ान भरी, जो ढाका टाइम के अनुसार दोपहर 2:03 बजे हादी के पार्थिव शरीर के साथ उड़ान भरी।

ताबूत को बांग्लादेश के झंडे से ढका गया था। शरीफ उस्मान हादी की गुरुवार रात सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल में मृत्यु हुई थी। यूनुस ने हादी के निधन के बाद शनिवार को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि हादी को 12 दिसंबर को पुराना पलटन में चुनाव प्रचार के दौरान बदमाशों ने सिर पर गोली मारी थी।

Point of View

NationPress
19/12/2025

Frequently Asked Questions

शरीफ उस्मान हादी की मृत्यु कैसे हुई?
उनकी मृत्यु सिंगापुर में इलाज के दौरान हुई।
जनाजे की नमाज कब होगी?
जनाजे की नमाज 19 दिसंबर 2025 को दोपहर 2:30 बजे होगी।
हादी की हत्या के बाद देश में क्या स्थिति है?
हादी की हत्या के बाद देशभर में हिंसा की घटनाएं बढ़ गई हैं।
Nation Press