क्या बरेली में 'आई लव मोहम्मद' बैनर को लेकर बड़ा बवाल हुआ?

Click to start listening
क्या बरेली में 'आई लव मोहम्मद' बैनर को लेकर बड़ा बवाल हुआ?

सारांश

बरेली में जुमे की नमाज के बाद 'आई लव मोहम्मद' बैनर को लेकर प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर उतरकर हंगामा किया। पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। जानें इस विवाद के पीछे के कारण और स्थिति की गंभीरता।

Key Takeaways

  • बरेली में 'आई लव मोहम्मद' बैनर को लेकर बड़ा प्रदर्शन हुआ।
  • पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग किया।
  • इस घटना ने शहर में तनाव उत्पन्न किया।
  • प्रदर्शनकारियों ने अपने अधिकारों की बात की।
  • स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

बरेली, 26 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में जुमे की नमाज के बाद 'आई लव मोहम्मद' के बैनर और नारों के कारण बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। थाना कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर पुलिस चौकी के समीप स्थित मस्जिद के बाहर सैकड़ों नमाजियों ने प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया। नमाजियों ने सड़क पर उतरकर 'आई लव मोहम्मद' के साथ ही 'नारा-ए-तकदीर' जैसे नारे भी लगाए और बैनर लहराए। भीड़ का दबाव इतना बढ़ गया कि पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

यह विवाद कानपुर से शुरू हुआ था, जहां जश्न-ए-ईद-मिलादुन्नबी के जुलूस में 'आई लव मोहम्मद' के बैनर लगाने के कारण 25 मुस्लिम युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। बरेली की प्रसिद्ध दरगाह आला हजरत ने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की थी और जमात रजा-ए-मुस्तफा के नेतृत्व में शहर भर में समर्थन में पोस्टर अभियान चलाया गया। पिछले सप्ताह से ही जखीरा, आजमनगर, बिहारीपुर, कोहाड़ापीर, गुलाब नगर, शहामतगंज, किला, जोगी नवादा, हजियापुर, शाहदाना और सेटेलाइट सिटी जैसे इलाकों में ये बैनर लगाए गए थे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह पैगंबर मोहम्मद के प्रति प्रेम और सम्मान की अभिव्यक्ति है, जो संविधान द्वारा प्रदत्त अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दायरे में आती है।

जिले में जुमे की नमाज के बाद स्थिति बेकाबू हो गई। बरेली के इस्लामिया ग्राउंड में मौलाना तौकीर रजा ने मुस्लिम समुदाय से शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील की थी। नमाज समाप्त होते ही सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए। वे जबरन ग्राउंड में घुसने की जिद पर अड़े रहे। नारे लगाते हुए भीड़ आगे बढ़ी, तो बरेली रेंज के डीआईजी अजय साहनी के नेतृत्व में पहुंची भारी पुलिस फोर्स ने बल प्रयोग किया। लाठीचार्ज से भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने नमाजियों से घर लौटने की बार-बार अपील की, लेकिन भीड़ नहीं मानी। आंसू गैस के धुएं से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

डीआईजी अजय साहनी ने घटनास्थल पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, "आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।" उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोई ढील नहीं बरती जाएगी। साहनी ने बरेली रेंज के चारों जिलों, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने की बात कही।

Point of View

NationPress
26/09/2025

Frequently Asked Questions

बरेली में 'आई लव मोहम्मद' बैनर का क्या मतलब है?
यह बैनर पैगंबर मोहम्मद के प्रति प्रेम और सम्मान की अभिव्यक्ति है।
क्या प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया?
हां, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस का इस्तेमाल किया।
यह विवाद कब और कहाँ शुरू हुआ?
यह विवाद कानपुर में जश्न-ए-ईद-मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान शुरू हुआ।