क्या भारत को इस टेस्ट में जीत का हकदार माना जा सकता है? सचिन तेंदुलकर

सारांश
Key Takeaways
- भारत ने एजबेस्टन टेस्ट में 336 रन से जीत दर्ज की।
- शुभमन गिल ने 269 और 161 रन बनाए।
- आकाश दीप ने 10 विकेट लिए।
- भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हर विभाग में पछाड़ा।
- सचिन तेंदुलकर ने खिलाड़ियों की प्रशंसा की।
नई दिल्ली, ६ जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को ३३६ रन से हराते हुए एक शानदार जीत दर्ज की। शुभमन गिल की कप्तानी में युवा भारतीय खिलाड़ियों ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस बड़ी जीत पर सचिन तेंदुलकर ने टीम को बधाई दी।
सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए भारतीय टीम की प्रशंसा की और उन्होंने मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का उल्लेख किया। उन्होंने लिखा, "शानदार पारियों की बदौलत भारत को जीत दिलाने वाले मैन ऑफ द मोमेंट शुभमन गिल को बधाई। दूसरी पारी में केएल राहुल, ऋषभ पंत और जडेजा ने भी बेहतरीन बल्लेबाज़ी की। भारतीय टीम शुरू से ही इंग्लैंड को मैच से बाहर करने के इरादे से खेली और उसे अपने खेल को बदलने पर मजबूर किया। भारतीय टीम ने यह सुनिश्चित किया कि वही विजेता बने। आकाश दीप ने बेहतरीन गेंदबाजी की, जिस गेंद पर उसने जो रूट को आउट किया, वह सीरीज की श्रेष्ठतम गेंद होगी। मोहम्मद 'जोंटी' सिराज के कैच का लुत्फ भी मैंने उठाया।"
आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने भी एक्स पर पोस्ट कर भारतीय टीम को बधाई दी। उन्होंने लिखा, "भारतीय क्रिकेट की गहराई और लचीलेपन को दर्शाने वाला एक बेहतरीन टेस्ट मैच। शुभमन गिल की २६९ और १६१ रन की पारी असाधारण थी। आकाश दीप ने १० विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने भी जीत में अहम योगदान दिया। लॉर्ड्स में होने वाले सीरीज के तीसरे मैच का बेसब्री से इंतजार है।"
भारतीय टीम ने एजबेस्टन में इंग्लैंड को खेल के हर विभाग में पछाड़ते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के २६९ रनों की पारी के दम पर पहली पारी में ५८७ रन बनाए थे। सिराज ने ६ और आकाश दीप ने ४ विकेट लेकर इंग्लैंड की पहली पारी को ४०७ रनों पर समेट दिया। भारत को १८० रनों की बढ़त मिली।
भारत ने अपनी दूसरी पारी ६ विकेट पर ४२७ रन बनाकर घोषित की। गिल ने दूसरी पारी में भी शतक लगाते हुए १६१ रन बनाए थे। इंग्लैंड को जीत के लिए ६०८ रन का लक्ष्य मिला। आकाश दीप के ६ विकेट की बदौलत इंग्लैंड २७१ रनों पर सिमट गई और ३३६ रनों से मैच हार गई।