क्या पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत में विकास की परिभाषा बदली है?

Click to start listening
क्या पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत में विकास की परिभाषा बदली है?

सारांश

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि युवा उद्यमी न्यू इंडिया का निर्माण करेंगे। उन्होंने बताया कि किस प्रकार भारत ने वैश्विक आर्थिक शक्ति के रूप में अपनी पहचान बनाई है। जानें, कैसे स्टार्टअप और नवाचार ने भारत की विकास यात्रा को नया मोड़ दिया है।

Key Takeaways

  • युवा उद्यमिता भारत के विकास की धुरी है।
  • स्टार्टअप्स ने वैश्विक पहचान बनाई है।
  • डिजिटल कनेक्टिविटी ने अर्थव्यवस्था को गति दी है।
  • भारत का टेलीकॉम नेटवर्क सबसे मजबूत है।
  • विकास की परिभाषा में नवाचार और युवाओं की भागीदारी शामिल है।

इंदौर, 20 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि युवा उद्यमी ही न्यू इंडिया का निर्माण करेंगे।

मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में आयोजित यंग एंटरप्रेन्योर फोरम (वाईईएफ) के उद्घाटन सत्र में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने धरती से लेकर अंतरिक्ष तक अपनी क्षमताओं का लोहा मनवाया है और आज भारत एक वैश्विक आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है। भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम इस परिवर्तन की सबसे सशक्त मिसाल है।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में उद्यमिता की इस अभिनव पहल में प्रदेश के युवा बड़ी संख्या में आगे आ रहे हैं और विकसित मध्य प्रदेश की यात्रा में योगदान दे रहे हैं।

सिंधिया ने कहा कि देश की विकास गाथा अब कॉरपोरेट बोर्डरूम में नहीं, बल्कि कॉलेज हॉस्टल, गैरेज, छोटे शहरों और स्टार्टअप्स से लिखी जा रही है। भारत की प्रगति अब केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हर नागरिक के सपनों, अवसरों और उद्यमिता से जुड़ी हुई है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में विकास की परिभाषा बदली है। आज विकास का मतलब केवल बड़े कारखाने नहीं, बल्कि नवाचार, स्टार्टअप, तकनीक और युवाओं की भागीदारी है। भारत में वर्ष 2014 में जहां लगभग 350 स्टार्टअप थे, वहीं आज यह संख्या 1.8 लाख से अधिक हो चुकी है। भारत आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है।

उन्होंने कहा कि यूपीआई, जो कभी एक घरेलू प्रणाली थी, आज वैश्विक डिजिटल भुगतान का मॉडल बन चुकी है। सिंधिया ने कहा कि आज भारत के पास दुनिया का सबसे मजबूत टेलीकॉम और डिजिटल नेटवर्क है। डिजिटल कनेक्टिविटी ने न केवल अर्थव्यवस्था को गति दी है, बल्कि शासन, पारदर्शिता और अवसरों को भी आम नागरिक तक पहुंचाया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश स्टार्टअप और युवा उद्यमिता के लिए तेजी से उभरता हुआ केंद्र बन रहा है। यहां की युवा ऊर्जा, नीति समर्थन और उद्यमशील वातावरण भारत की आर्थिक यात्रा को नई दिशा दे रहे हैं।

Point of View

तो यह केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं रह सकता।
NationPress
20/12/2025

Frequently Asked Questions

भारत में स्टार्टअप का इकोसिस्टम कैसे विकसित हुआ है?
भारत में स्टार्टअप का इकोसिस्टम तेजी से विकसित हुआ है, जिसमें नवाचार और तकनीक का बड़ा योगदान है।
युवा उद्यमियों का विकास में क्या योगदान है?
युवा उद्यमी नई सोच और ऊर्जा के साथ बाजार में उतर रहे हैं, जो विकास को गति दे रहा है।
Nation Press