क्या भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ? ऑटो और रियल्टी स्टॉक्स में मुनाफावसूली हुई?

सारांश
Key Takeaways
- बाजार में गिरावट का प्रमुख कारण ऑटो और रियल्टी सेक्टर में मुनाफावसूली है।
- निवेशकों में सतर्कता का माहौल बना हुआ है।
- आने वाले आय सीजन में बाजार की प्रतिक्रिया देखी जाएगी।
मुंबई, 8 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार के कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ समाप्ति की। अंत में, सेंसेक्स 153.09 अंक या 0.19 प्रतिशत की बिकवाली के साथ 81,773.66 पर और निफ्टी 62.15 अंक या 0.25 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,046.15 पर बंद हुआ।
लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बिकवाली का सामना करना पड़ा। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 422.65 अंक या 0.73 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 57,866.75 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 92.80 अंक या 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,890.60 पर था।
ऑटो और रियल्टी इंडेक्स ने बाजार को नीचे खींचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। निफ्टी ऑटो (1.53 प्रतिशत), निफ्टी रियल्टी (1.83 प्रतिशत), निफ्टी इन्फ्रा (0.63 प्रतिशत), निफ्टी मीडिया (1.72 प्रतिशत), निफ्टी एनर्जी (1.08 प्रतिशत) और निफ्टी एफएमसीजी (0.50 प्रतिशत) की गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि, निफ्टी आईटी (1.51 प्रतिशत) और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल (0.71 प्रतिशत) में बढ़त देखने को मिली।
सेंसेक्स पैक में टाइटन, इन्फोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक, इटरनल (जोमैटो), भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील शीर्ष लाभार्थी रहे। वहीं, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, बीईएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट, सन फार्मा, पावर ग्रिड, एनटीपीसी और बजाज फिनसर्व शीर्ष हानिकारक कंपनियों में शामिल थे।
विश्लेषकों का कहना है कि सत्र के दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, जिसमें तेज उछाल के बाद मुनाफावसूली की गई। दूसरी तिमाही के आय सीजन की शुरुआत से पहले निवेशकों में सतर्कता का माहौल बना रहा।
उन्होंने आगे कहा कि निवेशकों का ध्यान फेड के नीतिगत रुख के संकेतों के लिए सितंबर के एफओएमसी मिनट्स पर है। इसके अलावा, भारत में अगले सप्ताह जारी होने वाले महंगाई के आंकड़े और एफआईआई का रुख बाजार की चाल को प्रभावित करेगा।
मार्केट एक्सपर्ट एपी शुक्ला का कहना है कि भविष्य में बाजार में दो तरह का कारोबार देखने को मिलेगा। आय सीजन शुरू हो रहा है, ऐसे में कंपनियों के नतीजों के अनुसार बाजार की प्रतिक्रिया हो सकती है।
भारतीय शेयर बाजार ने दिन की शुरुआत तेजी के साथ की थी। सुबह 9:17 बजे सेंसेक्स 67 अंक या 0.08 प्रतिशत की मजबूती के साथ 81,994 पर और निफ्टी 23 अंक या 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,132 पर था।