क्या भारतीय यूजर्स ने वॉट्सऐप के डाउन होने की शिकायत की है?

सारांश
Key Takeaways
- वॉट्सऐप के यूजर्स को आउटेज का सामना करना पड़ा है।
- यूजर्स ने संदेश भेजने और स्टेटस अपडेट में समस्याओं का सामना किया।
- मेटा ने अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
- इससे पहले भी वॉट्सऐप में आउटेज की घटनाएं हो चुकी हैं।
नई दिल्ली, ८ सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप के संदर्भ में सोमवार को आउटेज की शिकायतें सामने आई हैं। देश भर के यूजर्स का कहना है कि उन्हें वॉट्सऐप पर मैसेज भेजने और स्टेटस अपडेट करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है।
वॉट्सऐप के आउटेज की जानकारी डाउनडिटेक्टर नामक वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराई गई है।
डाउनडिटेक्टर के अनुसार, दोपहर २ बजकर २० मिनट तक लगभग ४१० रिपोर्ट दर्ज की गईं।
इन शिकायतों में से ५४ प्रतिशत यूजर्स ने बताया कि उन्हें सर्वर कनेक्शन में समस्या आई। वहीं, २४ प्रतिशत यूजर्स ने कहा कि वे वॉट्सऐप डेस्कटॉप का उपयोग नहीं कर पा रहे और २२ प्रतिशत ने मोबाइल ऐप पर शिकायत की।
यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी अपनी परेशानियों का उल्लेख किया। कई लोगों ने बताया कि वॉट्सऐप वेब काम नहीं कर रहा है।
एक यूजर ने लिखा, "अंकल और आंटी वॉट्सऐप पर गुड मॉर्निंग जीआईएफ भेज रहे हैं। मुझे इसे नीचे रखकर सोने जाना है।"
अन्य यूजर्स ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हां, उनका वॉट्सऐप भी डाउन है।
हालांकि, वॉट्सऐप के पैरेंट कंपनी मेटा ने अभी तक इस आउटेज के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। कंपनी इस परेशानी के संबंध में जल्द ही कुछ जानकारी दे सकती है।
यह पहली बार नहीं है जब मेटा के चैटिंग ऐप वॉट्सऐप में आउटेज की समस्या आई हो। इससे पहले, अप्रैल में भी इसी तरह की शिकायतें आई थीं, जिसमें यूजर्स घंटों तक मैसेज भेजने और स्टेटस अपडेट करने में असमर्थ रहे।
डाउनडिटेक्ट के अनुसार, १२ अप्रैल को लगभग ८१ प्रतिशत यूजर्स ने वॉट्सऐप भेजने में समस्याओं की रिपोर्ट की थी। वहीं, १६ प्रतिशत ने ऐप के ओवरऑल एक्सपीरियंस में दिक्कत बताई।
फरवरी में वॉट्सऐप ने एक ग्लोबल आउटेज का सामना किया था, जिसमें यूजर्स ने कनेक्टिविटी, वॉट्सऐप वेब, मोबाइल ऐप और कॉल के संबंध में शिकायतें की थीं।