क्या 'बिग बॉस 19' में कप्तानी के लिए तान्या-मालती का तूफान आएगा?

Click to start listening
क्या 'बिग बॉस 19' में कप्तानी के लिए तान्या-मालती का तूफान आएगा?

सारांश

बिग बॉस 19 में तान्या और मालती मोटिवेशनल स्पीकर बनकर घरवालों को आईना दिखाने वाली हैं। यह एपिसोड दर्शकों के लिए खास होगा, जिसमें कप्तानी के लिए टास्क होंगे। क्या ये दोनों मिलकर बिग बॉस के घर में तूफान ला पाएंगी? जानें इस दिलचस्प एपिसोड के बारे में।

Key Takeaways

  • बिग बॉस 19 में नया कैप्टेंसी टास्क
  • तान्या और मालती का मोटिवेशनल स्पीकर बनना
  • प्रतियोगियों का आईना दिखाना
  • नॉमिनेशन टास्क का प्रभाव
  • दर्शकों के लिए नई चुनौतियाँ

मुंबई, ८ अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। बिग बॉस के घर में इस हफ्ते नया तूफान आने वाला है, जो एक बार फिर दर्शकों के दिलों की धड़कनें बढ़ा देगा। बिग बॉस के सीजन १९ में जहाँ हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है, वहीं आने वाले एपिसोड में कुछ धमाकेदार होने वाला है। जियो हॉटस्टार ने आगामी एपिसोड का प्रोमो जारी किया है।

प्रोमो के अनुसार, बिग बॉस घरवालों को कैप्टेंसी टास्क देंगे और इसे और भी दिलचस्प बनाने के लिए तान्या मित्तल और मालती चाहर को मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में नियुक्त किया गया है। इन दोनों को अपनी समझ से घरवालों का सामना करना होगा और उनके गेम की सच्चाई को सामने लाना होगा। दोनों बारी-बारी से हर कंटेस्टेंट को आईना दिखाने का काम करेंगी।

प्रोमो में दिखाया गया है कि तान्या मित्तल अमाल मलिक से कहती हैं, 'तुम एक-एक दिन को काटने की तरह जी रहे हो।' वहीं मृदुल तिवारी के लिए तान्या कहती हैं, 'तुम हम जैसा बनने की कोशिश में खुद को खो चुके हो।'

दूसरी तरफ, मालती चाहर ने नेहल चुडासमा को चेतावनी दी- 'आप थोड़े मतलबी हो और झूठ बोलते हो।' वहीं जब अशनूर की बारी आई तो उन्होंने कहा- 'आप थोड़ी जिद्दी और मतलबी हो।'

ड्रामा यहीं खत्म नहीं हुआ। इसके बाद अभिषेक बजाज ने मालती से पूछा, 'मैं ऐसा क्या करूं कि लोग मुझसे न भिड़ें?' इस पर मालती जवाब देते हुए कहती हैं, 'लोग तुमसे नहीं भिड़ेंगे तो तुम जाकर उनसे भिड़ने लगोगे।'

प्रोमो के अंत में तान्या मित्तल ने गौरव खन्ना से कहा, 'परफेक्ट बनने की होड़ में कोई भी तुमसे जुड़ नहीं पा रहा।' गौरव ने पलटवार करते हुए कहा, 'अपनी कुर्सी की पेटियां बांध लो, मौसम अब बिगड़ने वाला है।'

गौरतलब है कि घर में बीते एपिसोड में हुए नॉमिनेशन टास्क ने शो की हवा बदल दी। इस टास्क में बसीर अली, मृदुल तिवारी, जीशान कादरी, नीलम गिरी, प्रणित मोरे और अशनूर कौर को बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया गया। दर्शकों के लिए यह एक बड़ा झटका था।

Point of View

बल्कि यह दर्शाता है कि कैसे प्रतियोगी अपने खेल में सुधार कर सकते हैं। तान्या और मालती का यह कदम स्पष्ट रूप से दर्शकों को जोड़ने का एक उपाय है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये स्पीच घरवालों के खेल को प्रभावित कर पाएंगी।
NationPress
08/10/2025

Frequently Asked Questions

बिग बॉस 19 में कैप्टेंसी टास्क क्या होगा?
बिग बॉस 19 में कैप्टेंसी टास्क के दौरान तान्या और मालती कंटेस्टेंट्स को मोटिवेट करेंगी और उनके खेल को आईने की तरह दिखाएंगी।
क्या तान्या और मालती घरवालों को सही सलाह देंगी?
यह देखना दिलचस्प होगा कि तान्या और मालती की मोटिवेशनल स्पीच घरवालों के लिए मददगार साबित होती हैं या नहीं।