क्या बिहार कैबिनेट की बैठक में कृषि विभाग से लेकर प्रोफेसर के पदों पर बहाली की मंजूरी दी गई?

Click to start listening
क्या बिहार कैबिनेट की बैठक में कृषि विभाग से लेकर प्रोफेसर के पदों पर बहाली की मंजूरी दी गई?

सारांश

बिहार कैबिनेट की बैठक में विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्तियों को मंजूरी मिली। इस फैसले से बेरोजगार युवकों को नए साल में रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। जानें इस बैठक में और क्या महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

Key Takeaways

  • बिहार मंत्रिमंडल की बैठक में 43 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
  • कृषि विभाग के अंतर्गत 694 पदों का सृजन किया गया।
  • डेयरी, मत्स्य और पशु संसाधन विभाग में 200 पदों पर बहाली की स्वीकृति।
  • बिहार भवन निर्माण के लिए 314 करोड़ 20 लाख की स्वीकृति।
  • राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में 106 पदों का सृजन।

पटना, 13 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। बिहार मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति को मंजूरी दी गई है। कई विभागों में नए पदों का सृजन करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिली है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 43 प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई है। बिहार में नई सरकार के गठन के बाद नीतीश सरकार द्वारा कई नौकरी और रोजगार को लेकर विशेष कार्य योजना तैयार करने की योजना है, जिससे राज्य में बड़े स्तर पर नौकरी का सृजन हो।

बैठक के बाद एक अधिकारी ने बताया कि युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, बिहार, पटना के सचिवालय के 15 नए शाखाओं के लिए विभिन्न कोटि के कुल 147 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई, जबकि कृषि विभाग में 534 पद एवं पौध संरक्षण निरीक्षक के 160 पदों को मिलाकर कुल 694 पदों की स्वीकृति दी गई है।

इसी तरह डेयरी, मत्स्य और पशु संसाधन विभाग में 200 पदों पर बहाली की स्वीकृति दी गई है। मंत्रिमंडल की बैठक में मुंबई में बिहार भवन के निर्माण के लिए 314 करोड़ 20 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा दरभंगा हवाई अड्डे के पास लॉजिस्टिक पार्क एवं कार्गो हब निर्माण के लिए 50 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए 138 करोड़ 82 लाख 88 हजार रुपए की स्वीकृति भी दी गई।

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, बगहा में 45 शैक्षणिक पदों तथा 61 गैर-शैक्षणिक पदों को मिलाकर 106 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा पटना उच्च न्यायालय की स्थापना में मानदेय संविदा के आधार पर चार विधि सहायकों के सृजन और पूर्व सृजित 45 विधि लिपिकों का पदनाम विधि सहायक करने को भी मंजूरी दी गई है।

Point of View

ये नियुक्तियाँ सकारात्मक दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।
NationPress
13/01/2026

Frequently Asked Questions

बिहार मंत्रिमंडल की बैठक में कौन से विभागों में नियुक्तियों को मंजूरी दी गई?
बैठक में कृषि विभाग, युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, डेयरी, मत्स्य और पशु संसाधन विभाग सहित विभिन्न विभागों में नियुक्तियों को मंजूरी दी गई।
कितने कुल पदों का सृजन किया गया है?
कुल 694 पदों का सृजन किया गया है, जिसमें कृषि विभाग और पौध संरक्षण निरीक्षक के पद शामिल हैं।
बिहार भवन के निर्माण के लिए कितनी राशि स्वीकृत की गई?
बिहार भवन के निर्माण के लिए 314 करोड़ 20 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।
Nation Press