क्या बिहार को सर्वाधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल किया जाएगा? नीतीश कुमार का नया कदम

Click to start listening
क्या बिहार को सर्वाधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल किया जाएगा? नीतीश कुमार का नया कदम

सारांश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य को सर्वाधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करने के लिए सात निश्चय-तीन कार्यक्रमों की घोषणा की है। यह प्रस्ताव मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूर किया गया है, जिससे विकास की नई दिशा में कदम बढ़ाने की तैयारी है।

Key Takeaways

  • दोगुना रोजगार और दोगुनी आय का लक्ष्य
  • महिलाओं को स्वरोजगार के लिए सहायता
  • उद्योगों के विकास के लिए उच्चस्तरीय समितियों का गठन
  • कृषि रोड मैप का कार्यान्वयन
  • शहरी क्षेत्रों का विस्तार

पटना, 16 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार को सर्वाधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करने के लिए अब प्रदेश में सात निश्चय-तीन कार्यक्रम लागू करने का निर्णय लिया गया है। बिहार मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी गई है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बिहार में सुशासन के कार्यक्रमों के तहत सात निश्चय एक और दो में न्याय के साथ विकास से जुड़े निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के बाद अब सात निश्चय-तीन लागू करने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर इसकी विस्तृत जानकारी साझा की। सात निश्चय-तीन का पहला निश्चय ‘दोगुना रोजगार- दोगुनी आय’ है। इसका उद्देश्य राज्य की प्रति व्यक्ति औसत आय को दोगुना करना है। इसके लिए कई कार्यक्रमों एवं योजनाओं को लागू किया गया है। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत हमलोग राज्य की महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 10 हजार रुपये देंगे। इस योजना के लाभुकों को अपना रोजगार आगे बढ़ाने के लिए दो लाख रुपये तक की सहायता दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि अगले पाँच वर्षों में एक करोड़ युवाओं के लिए नौकरी और रोजगार के अवसर पैदा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सात निश्चय-तीन का दूसरा निश्चय ‘समृद्ध उद्योग- सशक्त बिहार’ है। इसके तहत राज्य में तेजी से उद्योगों के विकास के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में तीन उच्चस्तरीय समितियों का गठन किया जा चुका है। तीसरे निश्चय में उन्होंने ‘कृषि में प्रगति- प्रदेश की समृद्धि’ की चर्चा करते हुए कहा कि इसके तहत किसानों की आय बढ़ाने के लिए वर्ष 2024 से 2029 के लिए गठित चौथे कृषि रोड मैप के काम में तेजी लाई जाएगी।

उन्होंने सात निश्चय-तीन में उन्नत शिक्षा-उज्ज्वल भविष्य, सुलभ स्वास्थ्य- सुरक्षित जीवन, मजबूत आधार- आधुनिक विस्तार की बात कही है। इसके तहत राज्य में शहरी क्षेत्रों का विस्तार एवं नागरिक सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।

उन्होंने आगे लिखा, "सात निश्चय-3 का सातवां तथा अंतिम निश्चय ‘सबका सम्मान- जीवन आसान’ है। इसके तहत राज्य में आधुनिक तकनीक, नवाचार एवं संवेदनशील सुशासन के माध्यम से राज्य के सभी नागरिकों के जीवन को आसान बनाने हेतु कार्य किया जाएगा।" उन्होंने अंत में भरोसा जताते हुए कहा कि सात निश्चय-तीन के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन से विकसित बिहार के संकल्प को पूरा करने में मदद मिलेगी तथा बिहार सर्वाधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा।

Point of View

लेकिन यह देखना होगा कि इन योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन कैसे किया जाएगा। राज्य को विकासशील राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।
NationPress
16/12/2025

Frequently Asked Questions

सात निश्चय-तीन कार्यक्रम क्या हैं?
यह कार्यक्रम बिहार को सर्वाधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करने के लिए निर्धारित लक्ष्यों पर आधारित है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्या है?
इसका मुख्य उद्देश्य राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ाना और प्रति व्यक्ति आय को दोगुना करना है।
इस योजना का लाभ किसे मिलेगा?
इस योजना का लाभ राज्य की महिलाओं और युवाओं को मिलेगा।
Nation Press