क्या बिहार में चुनाव से पहले 6 आईपीएस अधिकारियों और 26 डीएसपी का स्थानांतरण हुआ?

सारांश
Key Takeaways
- बिहार सरकार ने छह आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है।
- 26 पुलिस उपाधीक्षकों का भी स्थानांतरण हुआ है।
- यह कदम चुनावी माहौल को देखते हुए उठाया गया है।
- स्थानांतरण से कानून-व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
- बिहार गृह विभाग ने अधिसूचना जारी की है।
पटना, 7 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले, बिहार सरकार ने गुरुवार को छह भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का तबादला किया है। इसके साथ ही, 26 पुलिस उपाधीक्षकों का भी स्थानांतरण किया गया है। इस संबंध में अधिसूचना बिहार गृह विभाग द्वारा जारी की गई है।
गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार, 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी मो. मोहिबुल्लाह अंसारी को पटना नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ)-1 से हटाकर एसडीपीओ-2 विधि-व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। सहायक पुलिस अधीक्षक, वैशाली शैलजा को अगले आदेश तक हिलसा (नालंदा) एसडीपीओ-1 के रूप में भेजा गया है।
इसी प्रकार, संकेत कुमार को सारण से रोहतास (बिक्रमगंज) एसडीपीओ बनाया गया है और सहायक पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर गरिमा को सरैया के एसडीपीओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आईपीएस अधिकारी और बेगूसराय की सहायक पुलिस अधीक्षक साक्षी कुमारी को बेगूसराय के बलिया का एसडीपीओ तथा दरभंगा की सहायक पुलिस अधीक्षक कोमल मीणा को पटना के मसौढ़ी एसडीपीओ-1 की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अतिरिक्त, बिहार पुलिस सेवा के 26 अधिकारियों का भी स्थानांतरण किया गया है। यह बदलाव कानून-व्यवस्था के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया गया है। इसमें विभिन्न जिलों के एसडीपीओ शामिल हैं।
अधिसूचना के अनुसार, मुजफ्फरपुर (पूर्वी) एसडीपीओ सहरियार अख्तर को अपर पुलिस अधीक्षक, बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर का दायित्व सौंपा गया है। सुनीता कुमारी को सीतामढ़ी के पुपरी एसडीपीओ की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह, डुमरांव के बीएमपी 18 के पुलिस उपाधीक्षक पोलस्त कुमार को बक्सर डुमरांव का एसडीपीओ बनाया गया है।
इसके अलावा, नव वैभव को पटना ट्रैफिक डीएसपी बनाया गया है। रामकृष्णा को कटिहार का साइबर क्राइम डीएसपी बनाया गया है। इसी तरह, राजेश कुमार को जमुई, झाझा के एसडीपीओ से हटाकर पुलिस उपाधीक्षक रेल मुजफ्फरपुर और प्रतीक्षारत विपिन कुमार को गया मुख्यालय-2 का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा, कई एसडीपीओ के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है।