क्या प्रदेश में कानून का राज और युवाओं को रोजगार देना प्राथमिकता है: दिलीप जायसवाल?

Click to start listening
क्या प्रदेश में कानून का राज और युवाओं को रोजगार देना प्राथमिकता है: दिलीप जायसवाल?

सारांश

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने किशनगंज में कार्यकर्ताओं से बातचीत में कहा कि प्रदेश में कानून का राज और युवाओं को रोजगार देना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने उद्योग लगाने के लिए रोडमैप तैयार करने की बात कही और केंद्र सरकार के साथ चर्चा का आश्वासन दिया।

Key Takeaways

  • कानून का राज स्थापित करना प्राथमिकता है।
  • युवाओं को रोजगार देने के लिए उद्योग लगाने पर ध्यान दिया जाएगा।
  • उद्योग विभाग जल्द ही रोडमैप तैयार करेगा।
  • कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा।
  • राजनीतिक समन्वय ने एनडीए को जीत दिलाई।

किशनगंज, 23 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार भाजपा के अध्यक्ष और उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल रविवार को किशनगंज पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिलीप जायसवाल पर फूल बरसाए और उनके समर्थन में नारे लगाए।

इसके बाद दिलीप जायसवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारी प्राथमिकता बिहार में कानून का राज स्थापित करना और युवाओं को रोजगार देना है। उद्योग मंत्री होने के नाते हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि बिहार के सभी युवाओं को सरकारी नौकरी मिले, यह संभव नहीं है। ऐसे में हमारी प्राथमिकता प्रदेश में उद्योग लगाने की होगी।

उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग जल्द ही एक रोडमैप तैयार करेगा और उस पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में 25 नवंबर को इस सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक होने वाली है, उसमें भी प्रदेश में उद्योग लगाने की चर्चा की जाएगी। उसी दिन मैं दिल्ली जाऊंगा और केंद्र सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों से मिलकर बिहार में उद्योग लगाने की चर्चा की जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि हमारी कल्पना है कि लोगों के दैनिक कार्य में जो भी सामान उपयोग में आते हैं, उनका निर्माण बिहार में हो और यहां कुटीर उद्योग की बहुतायत हो। सभी वस्तुओं का निर्माण का कार्य उद्योग विभाग के अंतर्गत आता है।

भाजपा अध्यक्ष जायसवाल ने चुनाव में एनडीए को मिली जीत पर लोगों का आभार जताते हुए कहा कि इस चुनाव में एनडीए के घटक दलों के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त समन्वय देखने को मिला। हम लोगों ने चुनाव के पहले सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं की बैठक की थी। उन्होंने कहा कि पहले एनडीए सरकार ने भी जो काम किए थे और फिर चुनाव के दौरान महिलाओं के सशक्तिकरण, युवाओं के रोजगार और किसानों की खुशहाली की बात की गई तो बिहार की जनता ने विकास को पसंद किया और एनडीए को अपार समर्थन दिया।

Point of View

NationPress
09/12/2025

Frequently Asked Questions

किसान और युवाओं के लिए क्या योजनाएं हैं?
राज्य सरकार ने उद्योग स्थापित करने के लिए कई योजनाएं बनाई हैं, जिसमें युवाओं को रोजगार देने पर जोर दिया गया है।
कब होगी पहली कैबिनेट की बैठक?
बिहार में 25 नवंबर को पहली कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें उद्योग लगाने की चर्चा की जाएगी।
Nation Press