क्या बिहार सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा हुआ है और सम्राट चौधरी को गृह विभाग की जिम्मेदारी दी गई है?
सारांश
Key Takeaways
- नीतीश कुमार ने दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
- सम्राट चौधरी को गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई।
- कुल 27 मंत्रियों ने शपथ ली।
- भाजपा ने सभी मंत्रियों को बधाई दी।
- राज्य के विभिन्न विभागों का बंटवारा किया गया है।
पटना, 21 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार में एनडीए सरकार का गठन हो चुका है। नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बन चुके हैं, यह उनका दसवां कार्यकाल है। साथ ही 27 मंत्रियों ने भी शपथ ली है और मंत्रालयों का बंटवारा भी हो गया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन और उन विभागों की जिम्मेदारी है जो किसी को आवंटित नहीं किए गए हैं। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गृह मंत्रालय दिया गया है, जबकि उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को भूमि एवं राजस्व और खान एवं भूतत्व विभाग मिला है।
भाजपा बिहार की ओर से सभी मंत्रियों को बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया गया, जिसमें कहा गया, "बिहार के सभी नवनियुक्त मंत्रीगण को विभाग आवंटित होने की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। सभी मंत्री जनसेवा के संकल्प के साथ कार्यभार संभालेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन को नई दिशा देंगे।"
जहां एक तरफ सम्राट चौधरी को गृह विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं मंगल पांडे को स्वास्थ्य और विधि विभाग, दिलीप जायसवाल को उद्योग विभाग, नितिन नबीन को पथ निर्माण और नगर विकास एवं आवास विभाग की जिम्मेदारी मिली है। रामकृपाल यादव को कृषि विभाग और संजय टाइगर को श्रम संसाधन विभाग सौंपा गया है।
अरुण शंकर प्रसाद को पर्यटन और कला-संस्कृति एवं युवा विभाग दिया गया है। सुरेंद्र मेहता को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, नारायण प्रसाद को आपदा प्रबंधन विभाग और रमा निषाद को पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लखेंद्र पासवान को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग दिया गया है।
श्रेयसी सिंह को सूचना प्रौद्योगिकी और खेल विभाग, प्रमोद चंद्रवंशी को सहकारिता और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मिला है। विजय कुमार चौधरी को जल संसाधन, संसदीय कार्य, सूचना एवं जनसंपर्क तथा भवन निर्माण विभाग की जिम्मेदारी मिली है। बिजेंद्र प्रसाद यादव को ऊर्जा विभाग, योजना एवं विकास, मद्य निषेध, उत्पादन और निबंधन, वित्त समेत वाणिज्य कर विभाग का कार्यभार सौंपा गया है। श्रवण कुमार को ग्रामीण और परिवहन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
अशोक चौधरी को ग्रामीण कार्य विभाग और लेशी सिंह को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का प्रभार दिया गया है। संतोष कुमार सुमन को लघु जल संसाधन और सुनील कुमार को शिक्षा, विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मोहम्मद जमा खान को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, संजय कुमार को गन्ना उद्योग, संजय कुमार सिंह को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण और दीपक प्रकाश को पंचायत राज विभाग का कार्यभार मिला है।