क्या छात्र चुनावों में भी भाजपा और आरएसएस हिंसा का सहारा ले रहे हैं? : अजय राय

सारांश
Key Takeaways
- भाजपा और आरएसएस पर छात्र चुनावों में हिंसा का आरोप
- वोट चोरी की घटनाएँ बढ़ रही हैं
- घुसपैठियों के मुद्दे पर पीएम मोदी का कड़ा बयान
- जनता में आक्रोश और ब्लैक-डे का मनाया जाना
- छात्रों को अपनी सुरक्षा की आवश्यकता
नई दिल्ली, 16 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आरएसएस पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि ये संगठन छात्र चुनावों में भी हिंसा का सहारा लेते हैं।
डूसू चुनावों के संदर्भ में अजय राय ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोग छात्र चुनावों में भी हिंसा का सहारा लेते हैं और पैसे बांटते हैं। जानकारी के अनुसार, विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष का जो उम्मीदवार है, वह शराब माफिया है। उसका शराब के बड़े व्यवसाय से संबंध है। छात्रों के चुनाव में भाजपा द्वारा मारपीट करवाई जा रही है। हम लोगों के किरोड़ीमल कॉलेज पहुँचने से पहले ही विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने हमारे छात्रों के साथ मारपीट की और उनके सिर फोड़ दिए। यह विद्यार्थी परिषद का कार्य बेहद निंदनीय है।
कांग्रेस नेता अजय राय ने कथित वोट चोरी के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि पूरे देश में वोट चोरी की चर्चा हो रही है। इस पर जनता में गहरा आक्रोश है। जनता का आक्रोश इतना बढ़ गया है कि लोग ब्लैक-डे मना रहे हैं। देश की जनता को लग रहा है कि उन्हें ठगा गया और बेवकूफ बनाया गया है। भाजपा के बड़े नेता अपने संसदीय क्षेत्र में वोट चोरी
अजय राय ने पीएम मोदी के बिहार दौरे पर घुसपैठ को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि काशी के लोग इस बार निर्णय कर चुके हैं कि जो घुसपैठिये आए हैं, उन्हें बाहर निकालना है। पीएम मोदी ने सही कहा है कि इस तरह के घुसपैठिये कहीं नहीं चलेंगे। जनता देख रही है कि कौन उनके सुख-दुख का साथी है। निश्चित रूप से पीएम मोदी जैसे घुसपैठियों को काशी की जनता बाहर निकाल देगी। काशी के लोग अपमानित महसूस कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने बिहार दौरे पर कहा कि घुसपैठियों के मुद्दे पर राजद और कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे विषयों पर बिहार और देश की जनता उन्हें कड़ा जवाब देने वाली है। कांग्रेस और राजद पिछले दो दशकों से सत्ता से बाहर हैं, और इसमें बिहार की माताओं और बहनों की विशेष भूमिका रही है।