क्या भाजपा सरकार ने यूपी-बिहार की महिलाओं के कल्याण को नजरअंदाज किया है? : सौरभ भारद्वाज

सारांश
Key Takeaways
- महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा योजना
- यूपी-बिहार की महिलाएं वंचित हो रही हैं
- जय भीम योजना का महत्व
- भाजपा की योजनाओं पर सवाल
- सार्वजनिक धन का सही उपयोग
नई दिल्ली, 17 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भाजपा की दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया है कि वह महिलाओं के कल्याण की योजनाओं को नजरअंदाज कर रही है।
उन्होंने कहा, “यदि एक गरीब महिला बस में मुफ्त यात्रा कर लेती है तो भाजपा को समस्या क्या है? योजना में घोटाले का आरोप लगाकर इसे बंद करना एक संकीर्ण मानसिकता का परिचायक है।”
उन्होंने प्रश्न उठाया, “यदि कोई महिला नोएडा से चढ़कर एम्स जा रही है, तो क्या उससे टिकट लिया जाएगा? आपने महिलाओं को जीवनभर का पास देने का वादा किया था, लेकिन अब उसमें यह पात्रता जोड़ रहे हैं कि वह दिल्ली की निवासी होनी चाहिए। इससे यूपी और बिहार की गरीब महिलाएं वंचित रह जाएंगी।”
साथ ही, उन्होंने जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के बारे में भी भाजपा को घेरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह योजना केवल इसलिए बंद की जा रही है क्योंकि यह दलितों के लिए थी। उन्होंने कहा, “सरल तरीका है, पहले यह कहो कि घोटाला हुआ है, फिर योजना को बंद कर दो।”
उन्होंने कहा कि पूर्व आप मंत्री कैलाश गहलोत पर यदि कोई जांच करनी है तो भाजपा सरकार इसे करवा सकती है। उन्होंने कहा, “अब जब वह भाजपा में हैं, तो जांच क्यों नहीं कराते? आशीष सूद द्वारा आप नेताओं पर मोबाइल और एसी की खरीद को लेकर लगाए गए आरोपों पर भी सौरभ भारद्वाज ने प्रतिक्रिया दी।”
उन्होंने कहा, “यदि हम खरीद रहे थे तो आप भी खरीद लेते। आपने खुद लिमिट बढ़ा दी। रेखा गुप्ता से भी पूछा गया कि यदि 14 एसी की जरूरत है तो ले लीजिए, और यदि नहीं है तो बताइए। ये मुद्दे केवल ध्यान भटकाने के लिए उठाए जा रहे हैं।”