क्या बिहार में बोधगया में पीएम मोदी के जन्मदिन पर एमएसएमई महासम्मेलन का उद्घाटन मांझी करेंगे?

Click to start listening
क्या बिहार में बोधगया में पीएम मोदी के जन्मदिन पर एमएसएमई महासम्मेलन का उद्घाटन मांझी करेंगे?

सारांश

बोधगया में पीएम मोदी के जन्मदिन पर होने वाला महासम्मेलन, MSME क्षेत्र को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसमें लाखों लाभार्थियों की भागीदारी होगी। यह आयोजन न केवल आर्थिक सशक्तीकरण का प्रतीक है, बल्कि बिहार के कारीगरों और उद्यमियों के लिए एक नई दिशा प्रदान करेगा।

Key Takeaways

  • महासम्मेलन में हजारों लाभार्थियों की भागीदारी होगी।
  • जीतन राम मांझी उद्घाटन करेंगे।
  • पीएम विश्वकर्मा योजना से १८ पारंपरिक कला को बढ़ावा मिलेगा।
  • रोजगार सृजन होगा।
  • ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

गयाजी, १६ सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ७५वें जन्मदिन पर गयाजी में आयोजित होने वाले 'पीएम विश्वकर्मा एवं नेशनल एससी-एसटी हब महासम्मेलन-२०२५' में पूरे बिहार से हजारों लाभार्थी शामिल होंगे। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी इसका उद्घाटन करेंगे।

यह कार्यक्रम बोधगया के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में होगा, जिसकी शुरुआत २०२३ में पीएम मोदी के जन्मदिन पर की गई थी। मांझी ने बताया कि यह सम्मेलन कारीगरों, छोटे उद्यमियों, और एससी-एसटी समुदाय के युवाओं को सशक्त बनाने का एक महत्वपूर्ण मंच बनेगा। उन्होंने कहा, "गया में आज तक एमएसएमई का ऐसा बड़ा आयोजन नहीं हुआ। बिहार से लाभार्थी इकट्ठा होकर योजना की प्रगति साझा करेंगे। पीएम विश्वकर्मा योजना से १८ पारंपरिक कला को बढ़ावा मिलेगा, सर्टिफिकेट, लोन और टूलकिट वितरण होगा। नेशनल एससी-एसटी हब से आर्थिक सशक्तीकरण और रोजगार सृजन होगा।" मंत्रालय के अनुसार, योजना से अब तक लाखों लाभार्थी जुड़े हैं, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रही है।

मांझी ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर उत्साह जताते हुए कहा, "पीएम मोदी का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाएंगे। जब से उन्होंने अपनी मां की अर्थी का कंधा दिया, तब से एक दिन की छुट्टी नहीं ली। वे देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं, अंतरिक्ष और चंद्रमा पर वैज्ञानिक पहुंचे हैं और भारत दुनिया में नाम कमा रहा है। हम भगवान से प्रार्थना करेंगे कि वे १०० वर्ष जिएं। पीएम मोदी के वादों को हर हाल में पूरा कर रहे हैं। उनकी लोकप्रियता देश-दुनिया में बढ़ रही है। दिल से शुभकामनाएं।"

उन्होंने तेजस्वी यादव के बीजेपी के दो गुजराती द्वारा नीतीश कुमार को हाईजैक करने वाले बयान पर निशाना साधा। मांझी ने कहा, "यह लोग गलत-गलत बयानबाजी करते रहते हैं। महागठबंधन के लोगों ने राहुल गांधी के हाथ में बेच दिया है। तेजस्वी उनके साथ घूम रहे थे, जब उन्हें राहुल गांधी ने सीएम चेहरा नहीं बताया तो वह अब अकेले यात्रा पर निकल गए हैं।"

Point of View

बल्कि यह देश के विकास की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण पहल है। प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व क्षमता और जीतन राम मांझी जैसे नेताओं की सक्रियता से बिहार को नई पहचान मिलेगी। इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाते हैं और समाज के कमजोर वर्गों के लिए अवसर पैदा करते हैं।
NationPress
16/09/2025

Frequently Asked Questions

महासम्मेलन में कौन-कौन भाग लेगा?
महासम्मेलन में पूरे बिहार से हजारों लाभार्थी, कारीगर, छोटे उद्यमी और एससी-एसटी समुदाय के युवा भाग लेंगे।
यह महासम्मेलन कब और कहाँ होगा?
यह महासम्मेलन १६ सितंबर को बोधगया के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में होगा।
कौन इसका उद्घाटन करेगा?
इसका उद्घाटन केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी करेंगे।
महासम्मेलन का उद्देश्य क्या है?
महासम्मेलन का उद्देश्य कारीगरों और छोटे उद्यमियों को सशक्त बनाना और पीएम विश्वकर्मा योजना के माध्यम से रोजगार सृजन करना है।
इस आयोजन से बिहार को क्या लाभ होगा?
इस आयोजन से बिहार के ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और लाखों लाभार्थियों को सशक्तिकरण का अवसर मिलेगा।