क्या चीन अमेरिका के टैरिफ दुरुपयोग का मजबूती से विरोध कर रहा है?
सारांश
Key Takeaways
- चीन ने अमेरिका के टैरिफ दुरुपयोग का विरोध किया है।
- वैश्विक सप्लाई चेन की स्थिरता पर खतरा है।
- अमेरिका की टैरिफ योजना से दोनों देशों को नुकसान हो सकता है।
- वार्ता के माध्यम से मतभेदों का समाधान आवश्यक है।
- चीन अपने हितों की रक्षा के लिए कदम उठाने को तैयार है।
बीजिंग, २४ दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि चीन अमेरिका द्वारा टैरिफ के दुरुपयोग को लेकर चीन के व्यवसायों पर बेवजह हमले का कड़ा विरोध करता है।
अमेरिका की यह कार्रवाई वैश्विक उत्पादन और सप्लाई चेन की स्थिरता को नष्ट कर रही है और विभिन्न देशों के सेमी-कंडक्टर व्यवसाय के विकास में बाधा डाल रही है, जिससे न केवल अन्य देशों को बल्कि स्वयं अमेरिका को भी नुकसान होगा।
ध्यान देने योग्य है कि अमेरिका ने वर्ष २०२७ से चीनी सेमी-कंडक्टर व्यवसाय पर टैरिफ लगाने की योजना बनाई है। प्रवक्ता ने इसके संदर्भ में यह बातें साझा कीं।
लिन च्येन ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अमेरिका शीघ्र ही अपनी गलतियों को सुधारते हुए, दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच स्थापित महत्वपूर्ण समानताओं के अनुसार समानता, सम्मान और आपस में लाभ के सिद्धांतों के आधार पर वार्ता शुरू करेगा। इससे सभी चिंताओं का समाधान और मतभेदों का सही प्रबंधन संभव होगा, जिससे चीन-अमेरिका संबंधों का स्थिर, स्वस्थ और सतत विकास सुनिश्चित होगा। यदि अमेरिका अपनी मनमानी जारी रखता है, तो चीन अपने वैध हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)