क्या चीनी केंद्रीय फौजी आयोग ने जनरल रैंक प्रदान करने की रस्म आयोजित की?
सारांश
Key Takeaways
- जनरल रैंक प्रदान करने की रस्म 22 दिसंबर को हुई।
- इसमें राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भाग लिया।
- रस्म में चीनी राष्ट्रीय गान गाया गया।
- दो अधिकारियों को जनरल रैंक से अलंकृत किया गया।
- समारोह का समापन सैन्य गीत के साथ हुआ।
बीजिंग, 23 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। चीनी केंद्रीय फौजी आयोग ने 22 दिसंबर को पेइचिंग में जनरल रैंक प्रदान करने की एक महत्वपूर्ण रस्म का आयोजन किया। इस समारोह में केंद्रीय फौजी आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग ने भी भाग लिया।
रस्म की शुरुआत चीनी राष्ट्रीय गान के साथ हुई। इस अवसर पर केंद्रीय फौजी आयोग के उपाध्यक्ष च्यांग योशा ने जनरल रैंक प्रदान करने का आदेश सुनाया, जिस पर शी चिनफिंग ने हस्ताक्षर किए।
शी चिनफिंग ने जनरल रैंक प्राप्त करने वाले पूर्वी थिएटर कमान के सेनापति यांग चीपिन और मध्य थिएटर कमान के सेनापति हान शंगयान को आदेश पत्र सौंपा और उन्हें बधाई दी।
जनरल रैंक से अलंकृत दोनों अधिकारियों ने शी चिनफिंग को सलामी दी और उपस्थित सभी कामरेडों को बधाई दी। इस समारोह के दौरान जोशपूर्ण तालियों की गूंज सुनाई दी। रस्म का समापन चीनी जन मुक्ति सेना के सैन्य गीत के साथ हुआ।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)