क्या पीएम मोदी ने चेन्नई हादसे पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को सहायता देने का ऐलान किया?

सारांश
Key Takeaways
- प्रधानमंत्री ने 2 लाख रुपए की सहायता की घोषणा की।
- घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।
- मुख्यमंत्री ने राहत कार्य शुरू करने का निर्देश दिया।
- हादसे में 9 मजदूरों की जान गई।
- सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
नई दिल्ली, 30 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। तमिलनाडु के चेन्नई में एन्नोर थर्मल पावर प्लांट के समीप घटित हुए भीषण हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी संवेदना प्रकट की। PM मोदी ने प्रभावित व्यक्तियों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता देने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने PM मोदी के हवाले से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, "तमिलनाडु के चेन्नई में इमारत गिरने की घटना से मैं अत्यंत दुखी हूं। इस कठिन समय में मेरा पूरा समर्थन प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। PM राहत कोष से हर मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपए प्रदान किए जाएंगे।"
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, "चेन्नई थर्मल पावर स्टेशन में हुई दुखद दुर्घटना से मैं अत्यंत दुःखी हूं। इस घटना में मारे गए व्यक्तियों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 'एक्स' पर लिखा, "एन्नोर में बीएचईएल के विद्युत संयंत्र निर्माण स्थल पर हुई दुर्घटना में असम के 9 श्रमिकों की मृत्यु की सूचना सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैंने विद्युत मंत्री एसएस शिवशंकर और तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष जे राधाकृष्णन को राहत कार्यों को तुरंत शुरू करने का निर्देश दिया है। मैंने मृतक श्रमिकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा देने और उनके शवों को उनके गृह राज्यों तक पहुँचाने के लिए कदम उठाने का आदेश दिया है।"
यह उल्लेखनीय है कि यह दर्दनाक हादसा मंगलवार की शाम को चेन्नई के एन्नोर थर्मल पावर प्लांट के पास निर्माण कार्य के दौरान हुआ। इस घटना में मौके पर ही 9 मजदूरों की मौत हो गई। सभी मृतक असम के बताए जा रहे हैं। वहीं, झारखंड का एक मजदूर घायल है, जिसका इलाज जारी है।
हादसे के बाद मृतकों के शवों को चेन्नई के रॉयापुरम स्थित स्टेनली सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। अस्पताल परिसर और शवगृह क्षेत्र में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस मृतकों के पते की पुष्टि कर उनके परिजनों को सूचना देने में जुटी है।
तमिलनाडु बिजली बोर्ड (टीएनईबी) के अध्यक्ष राधाकृष्णन ने स्टेनली अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।