क्या छत्तीसगढ़ के धमतरी पुलिस ने 9 किलो से अधिक गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया?

Click to start listening
क्या छत्तीसगढ़ के धमतरी पुलिस ने 9 किलो से अधिक गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया?

सारांश

छत्तीसगढ़ के धमतरी में पुलिस ने 9 किलो से अधिक गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। पुलिस ने तस्करों से 4 पैकेट गांजा जब्त किया है। क्या यह कार्रवाई तस्करी पर लगाम लगाने में सफल होगी?

Key Takeaways

  • धमतरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
  • 9 किलो से अधिक गांजा जब्त किया गया।
  • दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं।
  • तस्करी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
  • फरार आरोपी की तलाश जारी है।

रायपुर, 7 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। छत्तीसगढ़ के धमतरी में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ निरंतर अभियान चलाए जा रहे हैं। इस संदर्भ में, धमतरी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने बुधवार को अवैध नशीले पदार्थों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। पुलिस ने एक कार्रवाई में 9 किलो से अधिक गांजा जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार, थाना मगरलोड पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भारत माला नगरी रोड से अवैध रूप से गांजा लेकर दो गाड़ियों से कुरुद की ओर आ रहे हैं।

सूचना पर भारतमाला रोड, महानदी पुल के पास नाकाबंदी कर 3 संदेहियों को घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया, जिसमें मोटरसाइकिल एवं स्कूटी सवार दो आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। जबकि स्कूटी चालक लॉक लगाकर फरार हो गया।

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से काले रंग के बैग एवं स्कूटी की डिक्की में रखे कुल 4 पैकेट में 9.056 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। मौके पर ही गवाहों की उपस्थिति में तौल कर जब्ती कार्रवाई की गई।

पुलिस द्वारा जब्त किए गए सामान में गांजे की अनुमानित कीमत 4,50,000 आंकी गई है। साथ ही एक मोटरसाइकिल की कीमत 50 हजार रुपए, स्कूटी की कीमत 50 हजार रुपए और 10 हजार रुपए की कीमत वाले दो मोबाइल शामिल हैं।

आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ओडिशा के नवरंगपुर निवासी रसिया कमार उर्फ रसीक और ओडिशा के कालाहांडी निवासी परमेश्वर बाग के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

धमतरी पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा एवं अन्य नशीले पदार्थों के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

Point of View

NationPress
08/01/2026

Frequently Asked Questions

पुलिस ने कितने किलो गांजा जब्त किया?
पुलिस ने 9 किलो से अधिक गांजा जब्त किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान क्या है?
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ओडिशा के रसिया कमार उर्फ रसीक और परमेश्वर बाग के रूप में हुई है।
पुलिस ने किस अधिनियम के तहत कार्रवाई की है?
पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
फरार आरोपी की तलाश जारी है?
जी हां, फरार आरोपी की तलाश जारी है।
गांजे की कीमत क्या है?
जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत 4,50,000 रुपए आंकी गई है।
Nation Press