क्या चंकी पांडे ने 30 साल बाद काठमांडू का दौरा किया और पुराने पल याद किए?

सारांश
Key Takeaways
- चंकी पांडे का काठमांडू दौरा उनके लिए भावुक था।
- उन्होंने पशुपतिनाथ मंदिर का दर्शन किया।
- फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' 1 अगस्त 2025 को रिलीज होगी।
- काठमांडू की हरियाली और मेहमाननवाजी ने उन्हें प्रभावित किया।
- सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी यात्रा के अनुभव साझा किए।
मुंबई, 30 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेता चंकी पांडे ने सोशल मीडिया पर तीस साल से अधिक समय बाद काठमांडू जाने का अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने वहाँ बिताए अपने पुराने यादगार लम्हों को याद करते हुए बताया कि इतने वर्षों बाद लौटना उनके लिए कितना खास और भावुक अनुभव है।
चंकी पांडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज देते नजर आए। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, '1989 के बाद अब काठमांडू आया हूं। बहुत खूबसूरत, बहुत हरा-भरा और यहाँ की मेहमाननवाजी बहुत गर्मजोशी भरी है।'
उन्होंने पहले पवित्र पशुपतिनाथ मंदिर का दर्शन किया और अपनी आध्यात्मिक यात्रा के कुछ क्षण सोशल मीडिया पर साझा किए। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और नेपाल के काठमांडू में बागमती नदी के किनारे स्थित है। उन्होंने लिखा, 'श्रावण महीने में पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन का अवसर मिला, इसके लिए मैं खुद को धन्य महसूस करता हूं।'
काम के मोर्चे पर, चंकी पांडे अपनी आगामी कॉमेडी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। इस कॉमेडी थ्रिलर का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियोज ने देवगन फिल्म्स, एनआर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा के साथ मिलकर किया है।
'सन ऑफ सरदार 2' 2012 की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है। यह फिल्म अजय देवगन की 13 साल बाद आ रही है। सीक्वल में सोनाक्षी सिन्हा को मृणाल ठाकुर ने रिप्लेस किया है, वहीं संजय दत्त की जगह रवि किशन ने ली है।
फिल्म में अजय देवगन और चंकी पांडे के अलावा, रवि किशन, संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, कुब्रा सैत, रोशनी वालिया, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, शरद सक्सेना, अश्विनी कलसेकर, साहिल मेहता और दिवंगत मुकुल देव भी शामिल हैं।
यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी।