क्या सीएम धामी के जन्मदिन पर खटीमा में मैराथन दौड़, रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य कैंप का आयोजन सफल रहा?

सारांश
Key Takeaways
- मुख्यमंत्री धामी का जन्मदिन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए महत्वपूर्ण था।
- युवाओं में नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ी।
- रक्तदान शिविर में 36 लोगों ने रक्तदान किया।
- स्वास्थ्य शिविर में 340 मरीजों को मुफ्त दवाएं मिलीं।
खटीमा, 16 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिवस उनके गृह क्षेत्र में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर खटीमा में एक मैराथन दौड़, रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निवास नगला तराई खटीमा से लेकर सीएम कैंप कार्यालय लोहियाहेड तक मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ। दौड़ का शुभारंभ उनकी माता विष्णा देवी ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह दौड़ 14 वर्ष आयु वर्ग के लिए ओपन महिला और पुरुष वर्ग में आयोजित की गई। युवाओं ने इस मौके पर नशे के खिलाफ संकल्प लिया।
मैराथन दौड़ के 14 आयु वर्ग में खटीमा के दीपांशु सिंह ने, ओपन पुरुष वर्ग में खटीमा अमाऊं के राम बाबू ने और महिला ओपन वर्ग में टनकपुर चंपावत की अंकिता बोरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर हुए रक्तदान शिविर में 36 लोगों ने रक्तदान किया। वहीं, स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों ने 340 मरीजों की ओपीडी की और निशुल्क दवाएं वितरित की। शिविर में 22 लोगों को कान की मशीन, 14 लोगों को नजर के चश्मे, विकलांगों को दो व्हीलचेयर, 125 लोगों की मुफ्त खून की जांच, विकलांग प्रमाण पत्र हेतु 16 पंजीकरण और दो लोगों को विकलांग प्रमाण पत्र दिया गया।
सीएम धामी की माता विष्णा देवी ने वृक्षारोपण कर तथा केक काटकर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता के साथ उनका जन्मदिन मनाया।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मोर्या ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की तथा जिला पंचायत के माध्यम से मशीन से कूड़ा एकत्रीकरण का शुभारंभ किया। मैराथन दौड़ में सफल धावकों को सीएम की माता विष्णा देवी ने जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्या और नगर पालिका अध्यक्ष रमेश जोशी की उपस्थिति में उपहार और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।