क्या छत्तीसगढ़ के सीएम ने महिलाओं और एससी-एसटी समुदाय को उद्योगों में मदद का भरोसा दिया?

सारांश
Key Takeaways
- मुख्यमंत्री का उद्योग नीति में महिलाओं और एससी-एसटी समुदाय के लिए विशेष प्रावधान
- 'इनवेस्टर मीट समिट' का आयोजन बस्तर में
- उद्योगपतियों के लिए नई संभावनाओं का द्वार
रायपुर, 11 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को बस्तर में होने वाली 'इनवेस्टर मीट समिट' के संबंध में कहा कि इससे हमारे उद्योगपतियों को काफी सहायता मिलेगी।
उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हमारे युवा उद्योगपति इससे उद्योग की बारीकियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसमें उनकी व्यक्तिगत समृद्धि के साथ-साथ प्रदेश के विकास की गति भी तेज होगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 'इनवेस्टर मीट समिट' का आयोजन छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों, जैसे कि दिल्ली और मुंबई में भी किया गया है, जहां बड़ी संख्या में उद्योग में रुचि रखने वाले लोग शामिल हुए थे।
उन्होंने उद्योग नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि कोई महिला या एससी-एसटी समुदाय का व्यक्ति उद्योग में कदम रखना चाहता है, तो उसे सरकार द्वारा विशेष सहायता दी जाएगी। यह प्रावधान हमारी उद्योग नीति में शामिल किया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि इस नीति के तहत हमने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि प्रदेश की महिलाओं और एससी-एसटी समुदाय के लोगों को किस प्रकार आगे बढ़ाया जा सके।
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि इस तरह के आयोजन से प्रदेश के उद्योगपतियों को सहायता मिलेगी और उद्योग का दायरा भी बढ़ेगा, जिससे विकास की गति तेज होगी।
वहीं, उपराष्ट्रपति चुनाव में भाजपा पर लगे वोट खरीदने के आरोपों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ऐसा नहीं करेगी। हमारी पार्टी सिद्धांतों पर चलने वाली है।
उन्होंने यह भी कहा कि आप सभी को याद होगा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने मात्र एक वोट के लिए अपनी सरकार को गिरा दिया था। ऐसे में यदि कोई यह आरोप लगाए कि भाजपा ने वोट खरीदा, तो यह सच नहीं है। ऐसे तर्कों को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए।