क्या दरभंगा में सीएम योगी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब?
                                सारांश
Key Takeaways
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड शो दरभंगा में हुआ।
 - लोगों ने बुलडोजर बाबा के नारे लगाए।
 - युवाओं और सामाजिक संगठनों ने उत्साह दिखाया।
 - मुख्यमंत्री ने एनडीए की सरकार को दोबारा लाने की अपील की।
 - फूलों और पटाखों के साथ उनका स्वागत किया गया।
 
दरभंगा, 4 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो के दौरान यहाँ भारी जनसैलाब उमड़ा। यह भव्य रोड शो लोहिया चौक से शुरू होकर मछली चौक तक चला, जहाँ लोगों का उत्साह अद्वितीय था।
सड़क के दोनों किनारों पर और छतों पर खड़े लोगों ने 'योगी योगी', 'जय श्री राम', 'भारत माता की जय', 'मिथिला धाम की जय', 'माता जानकी की जय' और 'हर हर महादेव' के नारे लगाए। इस मौके पर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देखने और उनसे मिलने की चाह में जनसमूह की उत्तेजना साफ दिखाई दी।
लोग बुलडोजर बाबा जिंदाबाद और हिंदू हृदय सम्राट योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। हाथों में कमल निशान और झंडे थामे लाखों लोग एनडीए गठबंधन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे।
लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर फूल बरसाए, साथ ही कई स्थानों पर फुलझड़ियां और पटाखे जलाकर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री योगी ने जनता का अभिवादन करते हुए कहा कि आज के इस ऐतिहासिक रोड शो में दरभंगा नगरवासियों ने जो उत्साह दिखाया है, विशेषकर यहाँ के युवाओं और सामाजिक संगठनों ने, इसके लिए मैं आप सभी का दिल से अभिनंदन करता हूँ।
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में सुशासन की मजबूत नींव पर एक समृद्ध और विकसित बिहार के निर्माण के लिए एनडीए की सरकार को फिर से बिहार में लाना आवश्यक है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में संजय को फिर से अपना प्रत्याशी बनाकर जनता के बीच लाने की बात कही। उन्होंने जनता से अपील की कि वे एनडीए की सरकार बनाने में अपना योगदान दें।